किसी ने सही कहा है कि किस्मत से बड़ा कुछ और नहीं होता है. आए दिन ऐसे वाकये घटते रहते हैं, जो इस बात को एकदम सही साबित कर देते हैं. हाल ही में अमेरिका में एक ऐसा वाकया घटा, जिसे हर कोई चमत्कार मान बैठा. दरअसल यहां एक मासूम बच्चे की तबीयत खराब थी. ऐसे में उसे एयर एबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. मगर Philadelphia शहर के पास ही अचानक से हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस प्लेन में चार लोग थे, लेकिन प्लेन क्रैश होने के बाद भी सभी सुरक्षित बच गए.
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह चॉपर ड्रेक्सल हिल यूनाइटेड मेथोडिस्ट चर्च के पास क्रैश हुआ था. इस हादसे के बारे में अथॉरिटी ने बताया कि जब यह हेलीकप्टर क्रैश हुआ तो पायलट, क्रू मेंबर, नर्स अपने आप इस चॉपर से बाहर बिल्कुल सुरक्षित बाहर निकले और उन्होंने बच्चे को भी बाहर निकाला. पुलिस सुपरिटेंडेंट ने इस घटना के बारे में खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि किसी को इस हादसे में किसी को भी ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये असल में किसी करिश्में से कम नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो पायलट की समझदारी से काफी खुश हैं. एक घटना को देखने वाले एक शख्स ने बताया कि हेलीकॉप्टर काफी नीचे उड़ रहा था, उसमें से धुआं निकल रहा था. आपको बता दें कि फिलहाल इसके क्रैश होने की असल वजह मालूम नहीं हो सकी. अभी इसकी जांच जारी है और बच्चे और बाकियों लोगों का भी इलाज चल रहा है.
इस घटना से जुड़े जांच अधिकारियों का कहना है कि बिजली के तारों और बाकी लोगों को नुकसान ना हो इसके लिए हेलीकॉप्टर के पायलट ने काफी मशक्कत की. मगर हेलीकॉप्टर सीधे गली से जा टकराया और स्पीड में घिसटते हुए चर्च के पास जा रुका. खैर गनीमत ये रही कि जब तक इमरजेंसी वर्कर्स आए तब तक सब लोग हेलीकॉप्टर से बाहर निकल चुके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं