सोशल मीडिया (Social Media) पर बच्चों के वीडियो को खूब पसंद किया जाता है. इंटरनेट पर हाल ही में एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. बच्चा पहली बार हेयरकट कराने (Baby Getting His First Haircut) सैलून पहुंचा. जैसे ही नाई ने कैंची चलाई, तो उसने गजब के एक्सप्रेशन्स (Cute Expressions) दिए. इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब पसंद किया जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मां बच्चे को पकड़े बैठे हुई हैं. बच्चा हंसता दिख रहा है. जैसे ही नाई कैंची बालों पर चलाता है, तो बच्चा जोर से हंसने लगता है. अक्सर देखा जाता है कि बच्चे सैलून में जाते ही रोने लगते हैं. लेकिन यहां बच्चे ने क्यूट एक्सप्रेशन्स दिए.
ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, '6 महीने का बच्चा बाल कटवाने का आनंद लेते हुए.'
देखें Video:
This 6 month kid loving his first haircut..
— Buitengebieden (@buitengebieden_) March 20, 2021
Sound on pic.twitter.com/ZHMhwZ5SNn
इस वीडियो को 20 मार्च को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 50 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Perfect way to start the day. Must watch!
— BIG AL (@BlackFoxRaider) March 20, 2021
Love the hair and that laugh. Too cute
— EvelyneL (@EllueTravel) March 20, 2021
Cute to the MAX! How refreshing especially in the times during which we are living now. That jovial, innocent smile gives us hope for the future!
— B. T. Pipe (@BTPipe1) March 21, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं