विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2021

बच्चा पहली बार कटवा रहा था बाल, जैसे ही चली कैंची, तो देने लगा ऐसे एक्सप्रेशन्स - देखें मज़ेदार Video

एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. बच्चा पहली बार हेयरकट कराने (Baby Getting His First Haircut) सैलून पहुंचा. जैसे ही नाई ने कैंची चलाई, तो उसने गजब के एक्सप्रेशन्स (Cute Expressions) दिए.

बच्चा पहली बार कटवा रहा था बाल, जैसे ही चली कैंची, तो देने लगा ऐसे एक्सप्रेशन्स - देखें मज़ेदार Video
बच्चा पहली बार कटवा रहा था बाल, चली कैंची, तो देने लगा ऐसे एक्सप्रेशन्स - देखें मज़ेदार Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर बच्चों के वीडियो को खूब पसंद किया जाता है. इंटरनेट पर हाल ही में एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. बच्चा पहली बार हेयरकट कराने (Baby Getting His First Haircut) सैलून पहुंचा. जैसे ही नाई ने कैंची चलाई, तो उसने गजब के एक्सप्रेशन्स (Cute Expressions) दिए. इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब पसंद किया जा रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि मां बच्चे को पकड़े बैठे हुई हैं. बच्चा हंसता दिख रहा है. जैसे ही नाई कैंची बालों पर चलाता है, तो बच्चा जोर से हंसने लगता है. अक्सर देखा जाता है कि बच्चे सैलून में जाते ही रोने लगते हैं. लेकिन यहां बच्चे ने क्यूट एक्सप्रेशन्स दिए. 

ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, '6 महीने का बच्चा बाल कटवाने का आनंद लेते हुए.' 

देखें Video:

इस वीडियो को 20 मार्च को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 50 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com