हाथी (Elephant) का वीडियो (Video) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो (Viral Video) में हाथी (Elephant) अपने दो बच्चों (Baby Elephant) के साथ सड़क पार करते हुए दिखाई दे रहा . इस वायरल वीडियो में हाथी अपने दो बच्चों के साथ सड़क पार करते हुए जंगल के तरफ जाते हुए दिख रहा है, लेकिन इस वीडियो में एक खास चीज है जो अपने तरफ ध्यान खिंचती है वह यह है कि हाथी और उसका एक बच्चा आराम से सड़क के ऊपर चढ़कर जंगल के तरफ चले जाते हैं वहीं एक छोटा सा हाथी का बच्चा सड़क पार नहीं कर पाता है और जैसे ही वह कोशिश करता है वह सड़क के किनारे बने बाउंड्री से गिरकर वापस सड़क पर आ जाता है.
हाथी जब देखती है बच्चा सड़क पार करने की बार-बार कोशिश कर रहा है लेकिन पार नहीं कर पा रहा है तो वह वापस सड़क पर आती है और बच्चे का पैर पकड़कर उसे ऊपर चढ़ाने की कोशिश करती है. हाथी की दो बार कोशिश करने के बाद बच्चा सड़क पार कर लेता है और जंगल के तरफ जाने लगता है. वहीं इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर दूर एक ट्रक खड़ा है जिसमें कुछ लोग बैठे हुए हैं और जो काफी देर से ट्रक में बैठकर इंतजार कर रहे हैं कि हाथी ठीक से सड़क पार कर जाए. तभी वह वहां से जाए.
A video from Kerala (shared on WhatsApp) that shows why our infrastructure should be constructed with utmost thought and concern for wildlife.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 3, 2020
Appreciate the kindness of the truck drivers who waited till the elephants passed and didn't add more to their anxiety. pic.twitter.com/BBGyh6ts68
मेंबर ऑफ राज्यसभा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. साथ ही शेयर करते हुए लिखा, यह वीडियो मुझे व्हाट्सएप के जरिए मिला है. इस वीडियो के जरिए एक चीज तो साफ हो जाती है कि हमारे बुनियादी ढांचे का निर्माण हमारी जंगली जानवरों का सोचकर किया जाना चाहिए.
साथ ही वह आगे लिखते हैं कि ट्रक में बैठे ड्राइवरों की हमें काफी सराहना करनी चाहिए जिन्होंने हाथियों को सड़क पार करने का पूरा समय दिया और धैर्य के साथ सड़क पर गाड़ी लगाकर इंतजार करते रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं