यह ख़बर 22 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

महिला ने एयर इंडिया में बच्ची को जन्म दिया

खास बातें

  • विमान की सेवा में बिना किसी बाधा के कजाखस्तान के 34 हजार फुट ऊपर हवा में नन्ही परी का इस दुनिया में आगमन हुआ।
New Delhi:

टोरंटो जा रहे एयर इंडिया विमान में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। विमान की सेवा में बिना किसी बाधा के कजाखस्तान के 34 हजार फुट ऊपर हवा में नन्ही परी का इस दुनिया में आगमन हुआ। अमृतसर की रहने वाली आठ महीने की गर्भवती कुलजीत कौर मध्यरात्रि को आईजीआई हवाई अड्डे से अपने पति के साथ एयर इंडिया के दिल्ली-टोरंटो विमान में सवार हुई थी। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विमान ने रात पौने दो बजे उडान भरी थी और करीब साढ़े तीन बजे जब यह विमान कजाखस्तान के ऊपर उड़ रहा था, तभी कुलजीत को प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद केबिन क्रू को तुरंत सूचित किया गया और फिर स्थिति के बारे में कैप्टन को अलर्ट किया गया। विमान में सवार एक महिला डॉक्टर ने कुलजीत की मदद की। पायलट ने घोषणा की कि अगर जरूरत पड़ी तो वह विमान को किसी करीबी हवाई अड्डे पर उतार सकते हैं, लेकिन सामान्य प्रसव हुआ। अधिकारी ने कहा, सामान्य प्रसव हुआ और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। इसलिए पायलट ने विमान का संचालन जारी रखा और यह विमान आज टोरंटो में उतरेगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com