
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग सोच में पड़ जा रहे हैं. अक्सर देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. वायरल वीडियोज़ के ज़रिए हमें पता चलता है कि इंटनेट की दुनिया में क्या ट्रेंड कर रहा है. हमेशा की तरह आज भी एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल की सफारी करते समय एक शेर एक गाड़ी में घुस आया. इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वायरल वीडियो देखें
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल सफारी करते समय एक शेर एक गाड़ी में घुस जाता है. जिससे सफारी करने वाले लोग डर जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर को निकालने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. ड्राइवर गाड़ी की सीट को हटा रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- ये वाकई में दिलचस्प वीडियो है, शेर के आगे सब ढेर है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि शेर अपना हक मांग रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं