विज्ञापन

साल 2025 को लेकर बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी: कहर बनकर टूटेंगी समुद्र की लहरें, सुनामी निगल जाएगी कई जिंदगियां

Viral Prediction 2025: बाबा वेंगा रियो तत्सुकी ने किया बड़ा दावा...2025 तक कई प्राकृतिक आपदाओं की चेतावनी, वायरल हो रही है भविष्यवाणी.

साल 2025 को लेकर बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी: कहर बनकर टूटेंगी समुद्र की लहरें, सुनामी निगल जाएगी कई जिंदगियां
बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी: जापान, ताइवान और इंडोनेशिया में आ सकती है विनाशकारी सुनामी

Tsunami Ko Lekar Ki Badi Bhavishyavani: दुनिया एक बार फिर चौंक गई है एक रहस्यमयी भविष्यवाणी से, जिसे किया है जापान के 'बाबा वेंगा' रियो तात्सुकी ने. रियो का दावा है कि उन्होंने जो भविष्यवाणियां 1999 में की थीं, उनमें से कई अब तक सच हो चुकी हैं और अब उन्होंने 2025 तक भयंकर सुनामी और प्राकृतिक आपदाओं को लेकर चेतावनी दी है. रियो की भविष्यवाणी के मुताबिक, जुलाई 2025 में भीषण सुनामी आएगी, जिसके बाद समुद्र एक बार फिर भीषण तबाही मचाएगा. कहा जा रहा है कि, जापान के समुद्र में पानी के नीचे ज्वालामुखी फटने और विस्फोट के बाद बड़ी सुनामी आने की भविष्यवाणी की है

रिपोर्ट्स के अनुसार रियो ने जापान, ताइवान, इंडोनेशिया और उत्तरी मारियाना द्वीप में भीषण सुनामी आने की बात कही है, जो जान-माल का बड़ा नुकसान कर सकती है. उनका कहना है कि ये आपदाएं मानवीय लापरवाही और जलवायु परिवर्तन का नतीजा होंगी.

Latest and Breaking News on NDTV

समुद्र के अंदर फटेगा ज्वालामुखी (Ryo Tatsuki Prediction)

1999 में जापानी बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी के कथित रूप से सच होने के बाद साल 2011 में उनकी किताब मशहूर हो गई थी. उनकी इस किताब में भविष्य में होने वाली घटनाओं को भी दर्शाया गया था. हैरानी की बात तो ये है कि उस किताब में दिखाई गई कई घटनाएं बाद में सच साबित हुईं. जैसे- महामारी, अर्थक्वेक और राजनीतिक हलचलें. अब जब उन्होंने सुनामी की चेतावनी दी है, तो लोगों में बेचैनी और डर का माहौल है.

सोशल मीडिया पर मची हलचल (Japani Baba Vanga Prediction)

रियो की भविष्यवाणी के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स से लेकर सीरियस डिस्कशन तक देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोग इसे डराने वाला बता रहे हैं, तो कुछ इसे बाबा वेंगा की याद दिलाने वाला. एक यूज़र ने लिखा, अगर ये सच है, तो हमें पहले से सतर्क हो जाना चाहिए. हालांकि वैज्ञानिकों ने इन भविष्यवाणियों को 'काल्पनिक' और 'सिर्फ संयोग' बताया है, लेकिन जनमानस में इसे लेकर दिलचस्पी बनी हुई है.

क्या कहता है इतिहास? (Taiwan natural disaster alert)

इससे पहले भी बाबा वांगा जैसी हस्तियों की भविष्यवाणियां ध्यान का केंद्र बनी थीं. अब रियो तत्सुकी की चेतावनी को लोग उसी नजर से देख रहे हैं. फिलहाल, यह साफ नहीं है कि रियो की यह भविष्यवाणी पूरी होगी या नहीं, लेकिन एक बात तो तय है, यह लोगों को सोचने और सतर्क रहने पर मजबूर कर रही है.

ये भी पढ़ें :- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: