विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2018

बाहुबली के बाद राजामौली बनाने जा रहे हैं 300 करोड़ की 'RRR', एक दूसरे को टक्कर देंगे ये दो Megastar

'बाहुबली' बनाने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की अगली फिल्म 'RRR' होगी. इस फिल्म में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (JR. NTR) जैसे मेगास्टार लीड एक्टर होंगे.

बाहुबली के बाद राजामौली बनाने जा रहे हैं 300 करोड़ की 'RRR', एक दूसरे को टक्कर देंगे ये दो Megastar
RRR launch: डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की अगली फिल्म 'RRR' होगी.
भारत की सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) बनाने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) अब नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. उनकी अगली फिल्म 'RRR' होगी. इसकी ओपनिंग सेरेमनी 11 नवंबर सुबह 11 बजे हुई. इस फिल्म में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (JR. NTR) जैसे मेगास्टार लीड एक्टर होंगे. इस फिल्म की लॉन्चिंग में 'बाहुबली' प्रभास (Prabhas) और 'भल्लालदेव' का रोल प्ले करने वाले राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) को भी बुलाया गया. इस फिल्म की एक्ट्रेस का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन बाहुबली के बाद राजामौली की इस फिल्म की लॉन्चिंग से फैन्स काफी एक्साइटिड हैं. 

अक्षय कुमार और अजय देवगन की डूबती नैया को 'बाहुबली' ने लगाया था पार
 
RRR को राजामौली, राम चरण और रामा राव से जोड़ा गया है. इस फिल्म का नाम 'रामा रावणा राज्यम' (‘Rama Ravana Rajyam'-RRR) है. इस फिल्म में मेगा पॉवर स्टार राम चरण और यंग टाइगर जूनियर एनटीआर लीड रोल में होंगे. रविवार को सुबह से ही RRR ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है. लोग लॉन्चिंग से काफी एक्साइटिड हैं. ये फिल्म DVV Entertainment के बैनर तले बन रही है. बहुबली की तरह इस फिल्म में भी धमाकेदार एक्शन होगा. जिसके लिए रामचरण और जूनियर एनटीआर तैयार हैं. वो फिल्म के लिए परफेक्ट बॉडी के लिए जिम में पसीना बहा रहे हैं. जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. 

करण जौहर ने 'बाहुबली' के डायरेक्टर को बताया देश का सबसे बड़ा सुपरस्टार
 
ये पीरियड ड्रामा फिल्म होगी. इस फिल्म के लिए अलग गांव बनाया गया है. जिसको सन 1920 का रूप दिया गया है. हाय वोल्टेज एक्शन सीन के लिए भी पूरी तैयारी कर ली गई है. जो हैदराबाद में शूट किए जाएंगे. खबरों के मुताबिक, फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है. वहीं बाहुबली का पहला पार्ट 180 करोड़ और दूसरा पार्ट 250 करोड़ में बना था. खबरों के मुताबिक, इस फिल्म का बजट इससे ज्यादा होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com