Ram Mandir Pran Pratishtha: राम भक्तों का करीब 500 साल का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया. प्रभु श्री राम अब अयोध्या में विराजमान हो गए हैं. बता दें कि, पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजा-अर्चना में शामिल हुए. इस मौके पर उनके साथ आरएससए प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ भी मौजूद रहे. अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन में साक्षी बनने के लिए तमाम फिल्मी सितारे और गायक रामनगरी पहले ही पहुंच चुके हैं. अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सिंगर सोनू निगम ने अपनी मधुर आवाज में 'राम सिया राम' गीत गाया. वहीं नागपुर शहर में आरएसएस की दशहरा रैली के आयोजन में संगीतकार और गायक शंकर महादेवन ने श्लोक का गाकर सुनाया.
यहां देखें पोस्ट
सोनू निगम की चौपाई से भक्तिमय माहौल
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन में शामिल होने पर खुशी भी जताते हुए सोनू निगम ने कहा कि, रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह एक भावुक क्षण है. इस दौरान सिंगर सोनू निगम ने अपनी मधुर आवाज में 'राम सिया राम' गीत गाया. वायरल वीडियो में सोनू निगम पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे हैं. सफेद कुर्ते और पटका पहने सोनू निगम ने पावन दिन पर चौपाइयां गाकर सभी का दिल जीत छू लिया. उनकी मधुर आवाज को सुनकर वहां मौजूद सभी रामभक्त भक्ति में लीन हो गए.
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: Singer-composer Shankar Mahadevan sings at RSS Vijayadashami Utsav event; says, "...This is the mantra for world's peace. Praying for every human being's peace. This is what our country is...," pic.twitter.com/ZgelelIEMk
— ANI (@ANI) October 24, 2023
शंकर महादेवन ने गाई स्तुति
वहीं नागपुर शहर में आरएसएस की दशहरा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें संगीतकार और गायक शंकर महादेवन को आमंत्रित किया गया था. जहां उन्होंने दशहरा रैली में लोगों को संबोधित करते हुए अपने भजन से भक्तिमय माहौल को और खास बना दिया. इस शुभ अवसर पर शंकर महादेवन ने 'श्री रामचंद्र कृपालु भजमन' स्तुति गाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं