विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2018

VIDEO: मैच में पुलिसवाले ने पकड़ा ऐसा कैच कि बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज भी देखता रह गया

मैच के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिसवाले ने शानदार कैच पकड़ा जिसे देख ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरान रह गए.

VIDEO: मैच में पुलिसवाले ने पकड़ा ऐसा कैच कि बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज भी देखता रह गया
मैच के दौरान पुलिसकर्मी ने पकड़ा शानदार कैच, बल्लेबाज भी हुआ हैरान.
नई दिल्ली: एक तरफ जहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. वहीं ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है. ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही इस सीरीज का तीसरा वनडे सनडे को सिडनी में खेला गया. जहां इंग्लैंड ने मैच आसानी से 16 रन से जीत लिया. मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे सभी हैरान रह गए. मैच के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिसवाले ने शानदार कैच पकड़ा जिसे देख ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरान रह गए. आइए जानते हैं आखिर हुआ क्या....

दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी में एक ओवर में ठोक डाले 37 रन, बनाया यह रिकॉर्ड

19.3 ओवर में जो रूट की बॉल पर एरॉन फिंच ने जोरदार शॉट खेला जो सीधे सीमा रेखा के पार गई. वहीं पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहा था. बॉल सीधे उसी के पास आई. जिसे देखकर लग रहा था कि गेंद पुलिसकर्मी को चोटिल कर देगी. लेकिन पुलिसकर्मी ने शानदार कैच पकड़ा जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. एरॉन फिंच भी दंग रह गए. लोग उनको शाबाशी देने लगे. वो भी काफी एक्साइडिट हो गए. वो इतना खुश थे अपने दोनों हाथ ऊपर करते हुए अपनी खुशी को सबके सामने बता भी दिया.

कंगारुओं को 16 रन से शिकस्त देकर इंग्लैंड ने सीरीज पर जमाया कब्जा

यहां क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. इंग्लैंड ने 302 रन बनाए. जोस बटलर ने 100 रन और क्रिस वोक्स ने 53 रन की शानदार पारी खेली. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 286 रन ही बना सकी. एरॉन फिंच ने 62, मार्कस स्टोइनिश ने 56, मिशेल मार्श ने 55 और स्टीव स्मिथ ने 45 रन बनाए. 

देखें वीडियो- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बराबर का है मुकाबला 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com