एडिलेड:
एक नन्ही लड़की की हत्या करके उसका शव कई सालों तक कहीं छिपाकर रखा गया और फिर सूटकेस में रखकर सड़क के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। ऑस्ट्रेलियन पुलिस ने हाईवे पर सूटकेस में मिले लड़की के शव को लेकर जांच-पड़ताल की तो पता चला कि उसकी हत्या करीब आठ वर्ष पहले की गई हो सकती है। अब इस रहस्यमय हत्या की गुत्थी को सुलझाने की कोशिशें जारी हैं।
दक्षिण-पूर्व एडिलेड में शहर से करीब 130 किलोमीटर दूर बसलैंड से सटे छोटे-से शहर वायनरका में एक सप्ताह पहले सूटकेस में शव मिलने के बाद इस हत्या के रहस्य को सुलझाने के लिए जासूसों ने स्थानीय निवासियों से मदद ली। जांच दल के प्रमुख डेस ब्रे ने बताया कि अब तक मृत लड़की की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि कुछ सप्ताह पहले करीब 60-वर्षीय एक व्यक्ति को सूटकेस लिए हुए देखा गया था।
ब्रे ने बताया कि सड़क पर झाड़ियों के पीछे मिले काले सूटकेस में शव मिला था। सूटकेस में मिले छोटी बच्ची के कपड़े और अन्य सामग्री ठीक वैसी थी, जैसी सन 2007 में प्रचलन में थी। सूटकेस में काले टुटु, गुलाबी जूते, पर्पल टॉप और लाल स्पोर्ट्स शूज मिले थे।
मृत बच्ची के बालों को देखकर अंदाजा लगाया गया था कि वह गोरी थी। अंदाजा यह भी लगाया गया था कि हत्या के समय उसकी उम्र करीब चार साल रही होगी। मामला सामने आते ही ब्रे ने साफ कर दिया था कि यह हत्या का मामला है।
शव मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों के सभी गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटाई, लेकिन कोई सटीक सबूत या तथ्य हासिल नहीं हो सके। जांच कर रहे विशेषज्ञों को अब तक यह पता नहीं चल सका है कि लड़की की हत्या कहां की गई? हालांकि उनका दावा है कि शव को सूटकेस में रखकर हाल ही में सड़क पर छोड़ा गया।
दक्षिण-पूर्व एडिलेड में शहर से करीब 130 किलोमीटर दूर बसलैंड से सटे छोटे-से शहर वायनरका में एक सप्ताह पहले सूटकेस में शव मिलने के बाद इस हत्या के रहस्य को सुलझाने के लिए जासूसों ने स्थानीय निवासियों से मदद ली। जांच दल के प्रमुख डेस ब्रे ने बताया कि अब तक मृत लड़की की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि कुछ सप्ताह पहले करीब 60-वर्षीय एक व्यक्ति को सूटकेस लिए हुए देखा गया था।
ब्रे ने बताया कि सड़क पर झाड़ियों के पीछे मिले काले सूटकेस में शव मिला था। सूटकेस में मिले छोटी बच्ची के कपड़े और अन्य सामग्री ठीक वैसी थी, जैसी सन 2007 में प्रचलन में थी। सूटकेस में काले टुटु, गुलाबी जूते, पर्पल टॉप और लाल स्पोर्ट्स शूज मिले थे।
मृत बच्ची के बालों को देखकर अंदाजा लगाया गया था कि वह गोरी थी। अंदाजा यह भी लगाया गया था कि हत्या के समय उसकी उम्र करीब चार साल रही होगी। मामला सामने आते ही ब्रे ने साफ कर दिया था कि यह हत्या का मामला है।
शव मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों के सभी गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटाई, लेकिन कोई सटीक सबूत या तथ्य हासिल नहीं हो सके। जांच कर रहे विशेषज्ञों को अब तक यह पता नहीं चल सका है कि लड़की की हत्या कहां की गई? हालांकि उनका दावा है कि शव को सूटकेस में रखकर हाल ही में सड़क पर छोड़ा गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं