विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2019

अजगर ने निगल लिया पूरा मगरमच्छ, भयावह तस्वीरें हुईं VIRAL

सोशल मीडिया पर भयावह तस्वीरें वायरल हो रही हैं. अजगर ने ऑस्ट्रेलियन फ्रेशवॉटर मगरमच्छ को पूरा निगल लिया. क्वींसलैंड के माउंट इसा में एक कायाकेर ने क्लिक की है.

अजगर ने निगल लिया पूरा मगरमच्छ, भयावह तस्वीरें हुईं VIRAL
अजगर ने निगल लिया पूरा मगरमच्छ.

सोशल मीडिया पर भयावह तस्वीरें वायरल हो रही हैं. अजगर ने ऑस्ट्रेलियन फ्रेशवॉटर मगरमच्छ को पूरा निगल लिया. क्वींसलैंड के माउंट इसा में एक कायाकेर ने क्लिक की है. इन तस्वीरों को ऑस्ट्रेलिया के जीजी वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू ने शेयर की है. 1 जून को जीजी वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू ने इन तस्वीरों को शेयर किया था. 

ट्रक का खुला दरवाजा और उड़ने लगे नोट, लूटने के लिए लोगों ने किया ऐसा, देखें VIDEO

फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे लंबा सांप और ऑस्ट्रेलियन फ्रेशवॉटर मगरमच्छ की शानदार तस्वीरें क्लिक की गई हैं. इस तस्वीरों को मार्टिन मुलर ने क्लिक किया है. तस्वीरें शेयर होने के बाद ये वायरल हो गई हैं. अब तक इस पोस्ट को 42 हजार से ज्यादा शेयर और 20 हजार से ज्यादा रिएक्शन्स मिल चुके हैं. 

AC के शोर से परेशान था शख्स, खोलकर देखा तो निकल गई चीख, खुद ही देखें ये होश उड़ा देने वाली Photo

Live Science के मुताबिक, निचले जबड़े की वजह से अजगर अपने मुंह को काफी खींच सकता है. जिस वजह से वो हिरण, मगरमच्छ, और घड़ियाल को आसानी से निगल सकते हैं. यहां तक की वो इंसान को भी आसानी से निगल सकते हैं. 

पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्री किरण रिजिजू ने पैरों से खोला बॉटल का ढक्कन, वायरल हुआ VIDEO

ऑलिव अजगर ऑस्ट्रेलिया का है, जिसकी लंबाई 13 फीट तक होती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com