विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2015

क्या आप विश्वास करेंगे : 40 साल बाद पते पर पहुंचा पार्सल

क्या आप विश्वास करेंगे : 40 साल बाद पते पर पहुंचा पार्सल
प्रतीकात्मक चित्र
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में एक पार्सल को पहुंचने में 40 साल लग गए हैं। शुक्रवार को जारी एक मीडिया रपट के मुताबिक, यह पार्सल 1970 के दशक के मध्य में पहली बार आर्डर किया गया था और इसे मेलबर्न के एक टेनिस क्लब पहुंचना था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, न्यूज कॉर्प ने कहा है कि लगता है यह पार्सल ऑस्ट्रेलिया डाक के छटाई केंद्र में मशीन के पीछे गिर गया था। और यह पार्सल हाल ही में तब मिला, जब डाक कंपनी किसी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित हो रही थी।

टेनिस क्लब की समिति के पूर्व सदस्य आइरीन गैरेट ने कहा कि जब पार्सल पहुंचा, तो उन्हें बहुत हंसी आई।

गैरेट ने शुक्रवार को कहा, "मैं विश्वास नहीं कर सकता। मैं इस बारे में सबकुछ भूल गया था। हमने इसे 1975 के आसपास आर्डर किया था।"

गैरेट के मुताबिक, चार दशक बीत जाने के बावजूद लिफाफे पर नाम और पता पढ़ने योग्य था।

गैरेट ज्यादा दिनों तक टेनिस क्लब के साथ नहीं जुड़े थे, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया डाक के कर्मियों को इसे देर से भेजने पर तंज कसते हुए आभार व्यक्त किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, पार्सल, Australia, Parcel, Tennis Club, टेनिस क्लब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com