विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2018

Asian Games 2018: रजत पदक जीतने वाले संजीव राजपूत की ऐसी है कहानी, लड़की के आरोप ने किया बेरोजगार, अब मांग रहे नौकरी

2016 में एक महिला निशानेबाज ने राजपूत के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था जिसके बाद से राजपूत की जिंदगी पहले जैसी नहीं रही.

Asian Games 2018: रजत पदक जीतने वाले संजीव राजपूत की ऐसी है कहानी, लड़की के आरोप ने किया बेरोजगार, अब मांग रहे नौकरी
Asian Games 2018: जीवन की चुनौतियों से जूझ रहे भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत ने कहा कि वह जब खेल रहे होते हैं तब अपने व्यक्तिगत संघर्ष को पूरी तरह भुला देते हैं और इसी चीज ने पिछले छह महीने में दो बड़े पदक जीतने में मदद की. दिसंबर, 2016 में एक महिला निशानेबाज ने राजपूत के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था जिसके बाद से राजपूत की जिंदगी पहले जैसी नहीं रही. उन्होंने आरोप से इनकार किया है. निशानेबाजी मुख्य रूप से मानसिक ताकत का खेल है और अदालत में चल रहे मामले ने राजपूत को शुरूआत में काफी प्रभावित किया था लेकिन अब ऐसा नहीं है.

Asian Games 2018: दिव्या काकरान ने फ्री स्टाइल कुश्ती में जीता कांस्य, भारत को दसवां पदक

उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘व्यक्तिगत समस्याएं अब भी बनी हुई हैं लेकिन मैं खुद पर ध्यान दे सकता हूं, अपना पूरा ध्यान निशानेबाजी पर लगा सकता हूं. मैं पहले ऐसा नहीं कर पा रहा था लेकिन अब निशानेबाजी करते समय मैं खुद को तमाम चीजों से अलग कर लेता हूं. मेरा मानना है कि अगर आप सच्चे हैं तो आप आगे बढ़ते रहेंगे.’और 37 साल की उम्र में भी वह आगे बढ़ते जा रहे हैं. पूर्व नौसेना कर्मी ने अप्रैल में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था और आज 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन में एशियाई खेलों का रजत जीता.

Asian Games Live Updates: भारतीय महिला हॉकी टीम ने कजाखस्तान को 21-0 से रौंदा

वह पिछले 12 महीने से ज्यादा समय से बेरोजगार हैं और इसके बावजूद वह पदक जीतने में सफल रहे. 19 साल नौसेना में सेवा देने के बाद राजपूत भारतीय खेल प्राधिकरण में सहायक कोच के पद पर काम कर रहे थे जब पिछले साल उन्हें नौकरी से हटा दिया गया. तब से उनकी एकमात्र आय नौसेना से मिलने वाली मासिक पेंशन है. अब इस प्रदर्शन के बाद राजपूत में फिर से नौकरी की आस जगी है. राजपूत ने कहा, ‘‘मुझे पूरी उम्मीद है कि अब मुझे कोई पेशकश की जाएगी. देखते हैं क्या होता है.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: