Asia Cup 2018: जीत के बाद भारतीय फैन्स ने गाया वंदे मातरम.
एशिया कप (Asia Cup 2018) में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एशिया कप में दूसरी बार हरा दिया. भारतीय फैन्स के लिए बाकी मैच एक तरफ और पाकिस्तान से मैच एक तरफ. भारत अगर पाकिस्तान से जीत जाए तो जश्न डबल हो जाता है. ऐसा ही हुआ कल के मुकाबले में जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया तो भारतीय फैन्स वंदे मातरम गाने लगे. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Asia Cup 2018: भारतीय फैन्स ने शोएब मलिक को कहा- जीजू, पीछे देखकर हिलाने लगे हाथ, देखें VIDEO
वीडियो में देखा जा सकता है कि जीत के बाद भारतीय फैन्स तिरंगा लहरा रहे हैं और वंदे मातरम गाते दिख रहे हैं. वीडियो देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एआर रहमान के गाने को गाते दिख रहे हैं. वहीं टीम इंडिया पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाती दिख रही है.
हार के बाद पाक कप्तान सरफराज अहमद बोले, दो के लिये तैयारी की थी लेकिन तीसरे ने धो डाला
देखें VIDEO:
सुपर फोर के मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 237 रन बनाये थे. भारत ने 39.3 ओवर में एक विकेट पर 238 रन बनाकर जीत दर्ज की. भारत की तरफ से रोहित (नाबाद 111) और मैन आफ द मैच शिखर धवन (114) ने पहले विकेट के लिये 210 रन की रिकार्ड साझेदारी की. एशिया कप में और पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए भारत की यह सर्वोच्च साझेदारी है. वहीं रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए भी भारत की यह सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने 2009 में हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 201 रन की अविजित साझेदारी की थी.
Asia Cup 2018: भारतीय फैन्स ने शोएब मलिक को कहा- जीजू, पीछे देखकर हिलाने लगे हाथ, देखें VIDEO
वीडियो में देखा जा सकता है कि जीत के बाद भारतीय फैन्स तिरंगा लहरा रहे हैं और वंदे मातरम गाते दिख रहे हैं. वीडियो देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एआर रहमान के गाने को गाते दिख रहे हैं. वहीं टीम इंडिया पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाती दिख रही है.
हार के बाद पाक कप्तान सरफराज अहमद बोले, दो के लिये तैयारी की थी लेकिन तीसरे ने धो डाला
देखें VIDEO:
Moment 3 :
— Osama Rizwan (@Osama_Rizwan) September 23, 2018
Right in the feels, magical What a win #TeamIndia #INDvPAK #AsiaCup #BleedBlue #PAKvIND pic.twitter.com/WIOkNjToqH
सुपर फोर के मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 237 रन बनाये थे. भारत ने 39.3 ओवर में एक विकेट पर 238 रन बनाकर जीत दर्ज की. भारत की तरफ से रोहित (नाबाद 111) और मैन आफ द मैच शिखर धवन (114) ने पहले विकेट के लिये 210 रन की रिकार्ड साझेदारी की. एशिया कप में और पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए भारत की यह सर्वोच्च साझेदारी है. वहीं रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए भी भारत की यह सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने 2009 में हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 201 रन की अविजित साझेदारी की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं