
DCP नॉर्थ दिल्ली ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एएसआई चंद्रण प्रवासी मजदूरों की हौसला अफजाई करते हुए गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सिविल लाइंस लुडलो कैसल का है जहां प्रवासी मजदूरों के अस्थायी रूप से रहने की व्यवस्था की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्थान पर रह रहे मजदूरों के बीच जाकर दिल्ली पुलिस ने उनका हौसला बढ़ाते हुए उनके जरूरत के चीजों को लेकर बात की.
जैसा कि आपको पता है कोरोनावायरस महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. लेकिन इस लॉकडाउन की वजह से गरीब, बेघर और िदिहाड़ी मजदूरों की हालत बेहद खराब हो गई है. इन लोगों के लिए सरकार अपनी तरफ से ठोस कदम उठा रही है. वहीं केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को भी आदेश जारी किये गए हैं कि इस संकट की घड़ी में गरीब लोगों को मुफ्त आनाज दिया जाए.
सिर्फ इतना ही नहीं, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा सहायता अभियान भी चलाए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत गरीब मजदूर, बेघर और दिहाड़ी मजदूरों को खाने का सामान मुहैया कराया जा रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं हाल ही में दिल्ली पुलिस ने 50 लाख खाने के पैकेट गरीबों में बंटवाए थे. लेकिन इन सब के बावजूद सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन गरीबों की सहायता अगर समय पर नहीं कि गई तो यह कोरोनावायरस से तो नहीं लेकिन भूख से जरूर मर जाएंगे.
ASI Chandran sang for the migrant labour staying at temporary shelter home in Ludlow Castle, Civil Lines. Encouraged, they also tried their hand at singing. And then they were counselled about the need of #Lockdown .#DilKiPolice @DelhiPolice pic.twitter.com/0mXQd3iIfh
— DCP North Delhi (@DcpNorthDelhi) April 25, 2020
बताते चले कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी वाहवाही मिल रही है. अबतक इस वीडियो को 900 से अधिक बार देखा जा चुका है. साथ ही लोग दिल्ली पुलिस की काफी तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर ने दिल्ली पुलिस को 'दिल की पुलिस'' भी कहा.
Really appreciate the work you guys doing on the grounds. The country could not pay to your service and dedication.????????
— Prakash k Thakur (@SuperHighLonda) April 25, 2020
Great , They Need Much Encouragement , They Suffered A Lots
— Debasish Chatterjee (@debasishcap15) April 25, 2020
Good work mam your conversation better to sharing experience most people covid epidemic
— Deepanshusharma (@Deepans61054119) April 25, 2020
Great...
— Dr. Vin od Kr Sharma (@drvinod_sharma) April 25, 2020
Such a attitudinal change in Delhi police seen never before..Right from Constable to commissioner police doing wonders on the ground ...Garibo ke Masiha...Colonial hangover reg image of police is over now....Number one police force of the world...
— K P Kukrety (@kpkukrety) April 25, 2020
Salute dil ki police
— Gaurav Bishnoi (@Gaurav70044659) April 25, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं