विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2023

टेस्ट टीम में शामिल होते ही SKY ने फैमिली के साथ शेयर की तस्वीर, यूज़र्स ने कहा- शतक चाहिए!

इस तस्वीर को उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है. कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार सूर्या. आइए देखते हैं, सूर्या के फैंस सूर्या के लिए क्या कह रहे हैं.

टेस्ट टीम में शामिल होते ही SKY ने फैमिली के साथ शेयर की तस्वीर, यूज़र्स ने कहा- शतक चाहिए!

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज़ सूर्य कुमार यादव ने डेब्यू किया. उनके साथ विकेटकीपर व बल्लेबाज़ केएस भरत (29) ने भी डेब्यू किया. सूर्या के लिए यह बेहद खुशी का मौका था. लंबे वक्त के बाद सूर्या को टीम इंडिया में जगह मिली है. इससे पहले सूर्या टी20 और वनडे में बारत की तरफ से खेल चुके हैं. अभी टेस्ट टीम उनका चयन हुआ है. इस ऐतिहासिक पल में सूर्या की फैमिली उनके साथ थी. उन्होंने अभी हाल ही में ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है.

तस्वीर देखें

तस्वीर में वो अपनी फैमिली के साथ हैं. इससे पहले एक वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्राउंड में सूर्या ने अपनी मां को गले लगा कर शुक्रिया कहा. किसी भी खिलाड़ी के लिए टेस्ट मैच में खेलना बेहद खास पल होता है. सूर्या अभी 32 साल के हैं. टीम इंडिया में वो काफी देर से शामिल हुए हैं. इन सबके बावजूद उन्होंने अपनी बैटिंग से पूरी दुनिया को चौंका दिया है. टी20 स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर सूर्या अब टेस्ट मैच में टेस्ट देने के लिए तैयार हैं.

इस तस्वीर को उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है. कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार सूर्या. आइए देखते हैं, सूर्या के फैंस सूर्या के लिए क्या कह रहे हैं.

आप शतक बनाओ

सूर्या बहुत ही अच्छा खिलाड़ी है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: