
ईवीएम टैंपरिंग को दिखाने वाले इस वीडियो को अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट किया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया EVM टैंपरिंग का वीडियो
वीडियो में हैकर्स एक मिनट में EVM हैक करने का कर रहे दावा
एनडीटीवी नहीं करता इस वीडियो की सत्यता का दावा
इस वीडियो को ट्विटर पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है. यहां तक की खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस वीडियो को रिट्वीट किया है. एनडीटीवी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Professional Hacker Demonstrates How EVM Can Be Manupilated Within 60 Seconds!https://t.co/mP40L6AWic
— AAP In News (@AAPInNews) April 8, 2017
मालूम हो कि अमेरिका, रूस, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे विकसित देशों में भी बैलेट पेपर से चुनाव संपन्न कराए जाते हैं. जनसंख्या के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में ईवीएम से वोटिंग होते हैं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती और अरविंद केजरीवाल लगातार ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से वोटिंग कराने की मांग कर रहे हैं.
वहीं हमेशा से निर्वाचन आयोग अपने ऊपर उठने वाली उंगलियों और सवालों के जवाब कुछ कुछ अंतराल में देता आया है. अब भारत निर्वाचन आयोग ने एक बार फिर यही किया है. पिछले दिनों भारतीय निर्वाचन आयोग की इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों को लेकर आमजनों के दिमाग में कुछ सवाल उठे हैं. निर्वाचन आयोग बार-बार कहता रहा है कि ईसीआई-ईवीएम और उनसे संबंधित प्रणालियां सुदृढ़, सुरक्षित और छेड़खानी-मुक्त हैं.
निम्नांकित बार बार पूछे जाने वाले प्रश्नों (एफएक्यूज) के उत्तरों के जरिए ईवीएम की अद्यतन प्रौद्योगिकी संबंधी विशेषताओं सहित सुरक्षा विशेषताओं की विस्तृत जानकारी दी गई है. इनमें यह भी बताया गया है कि इन मशीनों के विनिर्माण से लेकर भंडारण तक इनके इस्तेमाल के प्रत्येक चरण में कड़े प्रशासनिक उपाय किए जाते हैं.
ईवीएम के साथ छेड़खानी करने का क्या अर्थ है?
टैम्परिंग या छेड़खानी का अर्थ है, कंट्रोल यूनिट (सीयू) की मौजूदा माइक्रो चिप्स पर लिखित साफ्टवेयर प्रोग्राम में बदलाव करना या सीयू में नई माइक्रो चिप्स इंसर्ट करके दुर्भावनापूर्ण साफ्टवेयर प्रोग्राम शुरू करना और बैलेट यूनिट में प्रेस की जाने वाली ऐसी ‘कीज़’ बनाना, जो कंट्रोल यूनिट में वफादारी के साथ परिणाम दर्ज न करती हो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं