विज्ञापन
Story ProgressBack

मां जैसी कोई नहीं! बच्चे को पीठ पर बांधा, फिर पार किया लकड़ी का टूटा ब्रीज; VIDEO खड़े कर देगा रौंगटे

जानकारी के अनुसार, यह वीडियो अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले का है. पांगिन आलो सड़क के अवरुद्ध होने के कारण महिला नवजात बच्चे के साथ हैंगिग ब्रिज पार कर रही है. यह वैकल्पिक रास्ता है, जो लकड़ी का बना है. 

Read Time: 2 mins
मां जैसी कोई नहीं! बच्चे को पीठ पर बांधा, फिर पार किया लकड़ी का टूटा ब्रीज; VIDEO खड़े कर देगा रौंगटे
नई दिल्ली:

अरुणाचल प्रदेश में बारिश के कारण हुए भूस्खलन से बृहस्पतिवार को कम से कम सात जिलों में सड़क संपर्क टूट गया. इस वजह से वहां रह रहे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भूस्खलन के कारण सियांग, पूर्वी सियांग, ऊपरी सियांग, पश्चिमी सियांग, शि योमी, लेपा रादा और ऊपरी सुबनसिरी जिले प्रभावित हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां अपने नवजात बच्चे को लेकर हैंगिंग ब्रिज पार कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रिज बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. सड़क खराब होने के कारण लोग अपने गांव या निवास स्थान पहुंचने के लिए ऐसे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, यह वीडियो अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले का है. पांगिन आलो सड़क के अवरुद्ध होने के कारण महिला नवजात बच्चे के साथ हैंगिग ब्रिज पार कर रही है. यह वैकल्पिक रास्ता है, जो लकड़ी का बना है. 

भूस्खलन के कारण निगमोई-आलो बाईपास सड़क भी अवरुद्ध हो गई.ऊपरी सियांग जिले की सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी वाई जेरांग ने बताया कि भूस्खलन के कारण टूटिंग उप-मंडल का संपर्क जिले के बाकी हिस्सों से कट गया है.

उन्होंने बताया कि मोयिंग और मिगिंग गांवों में 29 जून को कई स्थानों पर भारी भूस्खलन होने के कारण टूटिंग से सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है. उन्होंने कहा कि टूटिंग जाने वाले यात्री ऊपरी सियांग के जिला मुख्यालय यिंगकिओंग में फंसे हुए हैं.

लगातार बारिश के कारण पश्चिमी सियांग जिले के आलो में जलापूर्ति बाधित हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ और भूस्खलन के कारण सियांग जिले के लिकाबाली कस्बे में जलापूर्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है.

भाषा इनपुट के साथ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पूरी दुनिया से अलग है इथियोपिया का कैलेंडर, 11 सितंबर को मनेगा न्यू ईयर, साल 2017 में प्रवेश करेगा पूरा देश
मां जैसी कोई नहीं! बच्चे को पीठ पर बांधा, फिर पार किया लकड़ी का टूटा ब्रीज; VIDEO खड़े कर देगा रौंगटे
उफनती नदी में फंस गया था बछड़ा, जान की बाजी लगाकर शख्स ने दी नई जिंदगी, देखें- रेस्क्यू का खतरनाक VIDEO
Next Article
उफनती नदी में फंस गया था बछड़ा, जान की बाजी लगाकर शख्स ने दी नई जिंदगी, देखें- रेस्क्यू का खतरनाक VIDEO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;