दुनिया में हुनरमंद लोगों की कोई कमी नहीं है. हमारे आसपास ऐसे बहुत से लोग है, जो अपनी टैलेंट की बदौलत सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं. आए दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे कलाकारों के वीडियोज भी वायरल (Viral) होते ही रहते हैं. जिन्हें देख हम भी वीडियो में दिख रहे कलाकारों की तारीफ करते नहीं थकते. इन दिनों सोशल मीडिया पर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) का कलाकार खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस कलाकार के हुनर ने कई लोगों का दिल जीत लिया.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, उसें अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu) ने अपने ट्विटर अकांउट से शेयर किया है. उस वीडियो में दिख रहा कलाकार मोनपा इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (MIPA) का छात्र है. जो कि एक पारंपरिक पोशाक पहने हुए, पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र 'ड्रामिन' के साथ मोनपा (Monpa Song) गाते हुए देखा जा सकता है. मोनपा को तिब्बती बौद्ध समारोहों और त्योहारों के दौरान बजाया जाता है.
यहां देखिए वीडियो-
Today near the Bhutan border at Bongleng village in Tawang district.
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) February 10, 2022
An artiste from Monpa Institute of Performing Arts (MIPA) presents a melodious Monpa song, playing the ‘dramyin', a traditional musical instrument. @incredibleindia @MDoNER_India @MinOfCultureGoI @tourismgoi pic.twitter.com/cbFHKfU7rr
राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी ये वीडियो देखा तो उन्होंने भी इस कलाकार की प्रशंसा की. इसके साथ ही उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि ये वीडियो तवांग जिले के बोंगलेंग गांव (Village) में शूट किया गया था. जैसे ही उन्होंने ये वीडियो शेयर किया वैसे ही लोगों ने तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने कहा कि लोक परंपरा यकीनन बहुत समृद्ध होती है. खासकर ऐसे कलाकारों की तारीफ तो बनती है जो इन्हें जिंदा रखे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: पैराग्लाइडिंग के वक्त रस्सी पर लटककर हवा में झूलता रहा शख्स, वीडियो देख घबरा गई जनता
आपको बता दें कि सोशल मीडिया (Social Media) पर ये वीडियो 10 फरवरी को शेयर किया गया था. तभी से लोग इसे जमकर देख कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक ही इस वीडियो (Video) को तकरीबन 5000 बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही कई लोगों ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर भी किया है. इसलिए अब इस वीडियो (Video) की खूब चर्चा हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं