लंदन:
अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के पूर्व गवर्नर और एक्शन स्टार अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने अपनी बीवी मारिया श्राइवर से गुहार लगाई है कि वह उन्हें एक मौका और दें। 63 साल के अदाकार ने हाल ही में खुलासा किया था कि घरेलू सहायिका से उनका एक बेटा है, जिसके बाद उनके 25 साल के दांपत्य जीवन में दरार आ गई और श्राइवर उनसे अलग हो गईं। अर्नोल्ड की आत्मकथा लिखने वालीं इयान हाल्पेरिन का कहना है कि अर्नोल्ड ने आंसू बहाए। वह जानते हैं कि उन्होंने गलती की है। अर्नोल्ड मारिया को बार-बार फोन लगा रहे हैं तथा एक मौका और देने की गुहार लगा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अर्नोल्ड श्वार्जनेगर, एक्शन स्टार, तलाक, अवैध संतान