विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2021

आर्किटेक्ट ने बनाया सड़क पर चलने वाला ‘लड़ाकू विमान’, ऑटो रिक्शा की रफ्तार में दौड़ता है यह जेट - देखें Video

पंजाब के एक आर्किटेक्ट ने एक ऐसा वाहन (vehicle) तैयार किया है, जो बिल्कुल लड़ाकू विमान (Fighter Jet) जैसा दिखता है, लेकिन इसकी खास बात यह है कि यह हवा में नहीं उड़ता बल्कि सड़क पर चलता है.

आर्किटेक्ट ने बनाया सड़क पर चलने वाला ‘लड़ाकू विमान’, ऑटो रिक्शा की रफ्तार में दौड़ता है यह जेट - देखें Video
आर्किटेक्ट ने बनाया सड़क पर चलने वाला ‘लड़ाकू विमान’, ऑटो रिक्शा की रफ्तार में दौड़ता है यह जेट
पंजाब:

हमारे देश में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो कुछ न कुछ नया करके लोगों को हैरान कर देते हैं, वहीं कुछ लोग तो कुछ ऐसा भी कर देते हैं, जिससे उनका मजाक भी उड़ता है और कुछ लोग कुछ ऐसी खोज या आविष्कार कर देते हैं, जिससे उनकी तारीफ होती है. ऐसा ही कुछ पंजाब के एक आर्किटेक्ट ने कर दिखाया है. दरअसल, इस आर्किटेक्ट (Architect) ने एक ऐसा वाहन (vehicle) तैयार किया है, जो बिल्कुल लड़ाकू विमान (Fighter Jet) जैसा दिखता है, लेकिन इसकी खास बात यह है कि यह हवा में नहीं उड़ता बल्कि सड़क पर चलता है.

देखें Video: 

आर्किटेक्ट ने जेट के आकार के इस वाहन को पंजाब राफेल (Punjab Rafale) नाम दिया है. लड़ाकू विमान राफेल से प्रेरित यह वाहन देखने में एकदम विमान जैसा ही नजर आता है, लेकिन हवा में नहीं उड़ता. इसकी रफ्तार की बात करें, तो यह ऑटो रिक्शा की स्पीड में यानि 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलता है. इसका निर्माण बठिंडा का रामा मंडी (Bathinda's Rama Mandi) में हुआ है. इस वाहन को आर्किटेक्ट रामपाल बहनीवाल ने बनाया है. जिसे बनाने में उन्हें पूरे 3 लाख रुपए खर्च करने पड़े.

रामपाल ने इस वाहन को हल्के नीले रंग से पेंट किया है और उस पर अपना नाम और मोबाइल नंबर भी डाला है. इस वाहन को तैयार करने में उन्हें तकरीबन डेढ़ महीने का समय लगा है. इस वाहन में चालक के और भी लोग बैठ सकते हैं. अगर आप दूर से इस वाहन को देखेंगे तो आप बिल्कुल ऐसा लगेगा जैसे राफेल विमान सड़क पर उतर आया हो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com