प्यार का इज़हार हो या किसी को हसांना हो, सबके लिए बिल्कुल सटीक होती हैं शायरी (Funny Shayari). इसलिए पहली अप्रैल (1st April) पर मैसेजेस या स्टेटस से पहले शायरी पर गौर करें. यहां 1st April की मस्ती भरी शायरी दी जा रही हैं, जो सीधे दिल को छू जाएंगी. तो इस बार आप भी अप्रैल फूल डे (April Fool's Day) को और मज़ेदार बनाने के लिए इस शायरी को भेंजे या अपने स्टेटस पर लगाएं. इसके साथ आप April Fool's Day 2019 के मैसेसेज और स्टेटस को भी यहां से भेज सकते हैं.
April Fool's Day 2019: अप्रैल फूल डे पर FOOL बनाने के 10 मज़ेदार मैसेजेस
चांद तारों को देख कर कुछ याद आया,
खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया,
दोस्त यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया
Happy April Fool
आप जैसा कोई मेरी ज़िन्दगी में आये तो बात बन जाये
आप जैसा क्यूट मेरी ज़िन्दगी में आये तो बात बन जाये
आप जैसा क्यूट मेरी ज़िन्दगी में आये तो बात बन जाये
आप जैसा बेवक़ूफ़ मेरी झूठी बातों पर यकीन करे तो “अप्रैल फूल” बन जाये
आनेवाला कल तुम्हारा है,
तुम्हारा था,
तुम्हारा ही रहेगा…
उस पर तुम्हारा ही हक है.
सोचो क्यों?
क्यूंकि कल 1st अप्रैल है
Happy fool day
जब तूफान में बादल फटा तो मुझे कुछ याद आया
जब मंदिर का घंटा बजा तो मुझे कुछ याद आया
अरे यूं दिमाग पर ज़ोर ना लगाओ दोस्तों
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले तेरा नाम याद आया
I love you yaar
में तुमसे बहुत प्यार करता हूं
तेरे बिना जी नहीं सकता
जबसे तुमसे बात करना शुरू करा है
पता नही तेरे लिए स्पेशल फीलिंग आ गई हैं
अब बता क्या करू?
लडकी : awww सच्ची?
लड़का : हाहाहा!! अरे अप्रैल फूल यार
इन हसीनों से रस्में वफ़ा,
और दिल लगाना सरासर भूल है…
जिस दिन ये इकरार करें मोहब्बत का,
समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है..
आज कल..हर पल
हर वक़्त..
दिन भर..
मुझे रहता है..
बस तेरा ही ख़याल..
क्योंकि आने वाला है
अप्रैल फूल..
और बनाना है तुमको
April Fool in Advance
होंठों से जो छू लिया, एहसास अब तक है
आंखे नम है, और सांसों में आग अब तक है
और क्यों ना हो खाई भी तो हरी मिर्ची है
इन्सानों का प्यार करना, गायों का घास चरना ये तो आम बात है
लेकिन बन्दर स्टेटस पढ़े ये तो है incredible…
अभी भी पढ़ रहा है अतुलय..अविश्वसनीय...
April Fool
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं