Apple iPhone 11: लग्जरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) ने मंगलवार को नया आईफोन11 (iPhone 11) मॉडल लॉन्च किया. कंपनी ने अधिकांश बेसिक मॉडलों के दाम में कटौती की भी घोषणा की. इसके साथ ही एप्पल ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के उभरते बाजार में भी उतरने की घोषणा की. आईफोन11 में दो रेयर कैमरे हैं, लेकिन iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. तीन कैमरे वाले फोन का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ रहा है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने तीन कैमरे को चूल्हा बना दिया तो किसी ने जानवर की तीन आंखें बना दीं. कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एप्पल ने पिछले साल आईफोन 10 लॉन्च किया था. जिसकी कीमत लाख तक पहुंच गई थी.
रानू मंडल ने बेटी के साथ गाया मोहम्मद रफी का गाना, वायरल हुआ Video
आम आदमी ने इस फोन से दूरी बनाना ठीक समझा. अब कंपनी ने फोन की कीमत में कटौती की है. हर बार की तरह इस बार भी आईफोन लॉन्च के बाद जोक्स और मीम्स की बाढ़ आ गई है. जिसको खूब शेयर किया जा रहा है.
कार चलाते हुए अचानक लग गई ड्राइवर की नींद, हुआ फिर ऐसा... वायरल हुआ डरावना Video
iPhone 11 comes with a built in shaver!! #AppleEvent #iPhone11 pic.twitter.com/SSsU2dSq5k
— Ali Hassan (@alihassanirb) September 10, 2019
IPhone 10 years from now #iPhone11 pic.twitter.com/ty2PDbNKZF
— ___ (@shelton_ch) September 10, 2019
Same same but different#AppleEvent #iPhone11 pic.twitter.com/mFfClaMHa4
— 9GAG (@9GAG) September 11, 2019
कंपनी ने आईफोन11 की शुरुआती कीमत घटाकर 699 डॉलर करने की घोषणा की. कंपनी ने प्रो मॉडलों समेत आईफोन11 के तीन संस्करणों को प्रदर्शित किया. इनमें ट्रिपल कैमरा के साथ अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंसों समेत कई अन्य उन्नत फीचर होंगे. इनकी कीमतें 999 डॉलर और 1,099 डॉलर से शुरू होंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं