विज्ञापन

रहस्यमयी मौत और तबाही के बीच फिर चर्चाओं में आई एनाबेल डॉल

Annabelle Doll: एक बार फिर खौफनाक गुड़िया सुर्खियों में है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. बात हो रही है एनाबेल डॉल की. पढ़ें पूरी खबर.

रहस्यमयी मौत और तबाही के बीच फिर चर्चाओं में आई एनाबेल डॉल
'द कॉन्ज्यूरिंग' की खतरनाक गुड़िया एनाबेल का टूर बना मौत और तबाही की वजह?

Annabelle paranormal tour death: अमेरिका में इन दिनों एक बार फिर वो खौफनाक गुड़िया सुर्खियों में है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. बात हो रही है एनाबेल डॉल की. यह वही डरावनी गुड़िया, जिसे The Conjuring फिल्म सीरीज़ ने पूरी दुनिया में बदनाम कर दिया. पर इस बार बात फिल्मी नहीं, बल्कि हकीकत की है. एनाबेल अमेरिका के 'Devils on the Run' पैरानॉर्मल टूर पर थी, जब इस टूर के चर्चित हैंडलर डैन रिवेरा की अचानक रहस्यमयी मौत हो गई. होटल के कमरे में उनका शव मिला और मौत के कारण अब तक साफ नहीं हो पाए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

एनाबेल डॉल की सच्ची कहानी (Annabelle paranormal tour death)

रिवेरा न सिर्फ एक घोस्ट हंटर थे, बल्कि एनाबेल को हर पल साथ रखने वाले बेहद अनुभवी एक्सपर्ट भी माने जाते थे. हैरानी की बात तो ये है कि उसी समय न्यू ऑरलियन्स में आग लग गई, जिसने ऐतिहासिक Nottoway Plantation को राख में बदल दिया और जैसे इतना काफी नहीं था, पास की जेल से 10 कैदी भी फरार हो गए. ये सब कुछ हुआ तब, जब एनाबेल का टूर वहां से गुजरा था.

Latest and Breaking News on NDTV

अमेरिका में डरा रही है एनाबेल (Annabelle doll real story)

इससे अफवाहें तेज़ हो गईं कि कहीं एनाबेल टूर के दौरान 'गायब' तो नहीं हो गई थी? क्या ये तबाही उसी के कारण हुई? लेकिन सच्चाई क्या है? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टोनी स्पेरा, जो कि वॉरेन ओकल्ट म्यूज़ियम (जहां एनाबेल रखी जाती है) के मालिक हैं. उन्होंने साफ कहा, एनाबेल एक सेकंड के लिए भी हमारी नज़रों से ओझल नहीं हुई. उसे केस में बंद रखा गया था, और हर एहतियात बरता गया.

Latest and Breaking News on NDTV

हैंडलर की मौत और जेल से कैदियों की फरारी से जुड़ा नाम (The Conjuring Annabelle controversy)

पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर रयान ब्यूल ने भी एक वीडियो शेयर किया जिसमें एनाबेल को म्यूज़ियम में दिखाया गया. सुरक्षित और शांत. फिर भी सोशल मीडिया पर डर और साजिशों की बाढ़ आ गई है. कई यूज़र्स ने एनाबेल को इन सब तबाहियों की सूत्रधार बताया है, तो क्या वाकई एनाबेल के पास कोई अलौकिक शक्ति है? या फिर ये सब महज इत्तेफाक हैं जिन्हें डर ने और बड़ा बना दिया? अब जबकि डैन रिवेरा नहीं रहे, एनाबेल का टूर भी फिलहाल रोक दिया गया है, लेकिन डर और रहस्य का ये सिलसिला शायद ही थमे...

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com