विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2011

अन्ना ने टीवी चैनलों से 11 घंटों तक बातचीत की

रालेगन सिद्धि: भ्रष्टाचार के मुहिम छेड़ने वाले अन्ना हजारे का मंगलवार को का सारा समय साक्षात्कारों में ही निकला। हजारे ने 17 टीवी चैनलों को 11 घंटे तक साक्षात्कार किया। पिछले महीने नई दिल्ली के रामलीला मैदान में मजबूत लोकपाल की मांग को लेकर उनके 12 दिनों के अनशन के बाद यह पहला साक्षात्कार था। अपने अनशन के बाद चार दिन तक अस्पताल में रहने के पश्चात वह सितंबर में यहां आए थे। वह सोमवार तक मीडिया से करीब दूर रहे थे। उसके बाद वह पद्मावती देवी मंदिर न्यास छात्रावास के परिसर में कल सार्वजनिक रूप से सामने आए। वह वहीं ठहरे हुए हैं। उन्होंने 10-11 सितंबर को अपने भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम से जुड़ी मूल समिति की दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता भी की। हजारे के एक सहयोगी ने कहा, 17 टीवी चैनलों को कल का समय देने का निर्णय लिया गया। हालांकि अन्ना थके हुए थे लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा किया और सभी चैनलों से तड़के से लेकर रात तक करीब 11 घंटे तक बातचीत की। हालांकि चैनलों के बीच साक्षात्कार के क्रम और समय को लेकर कुछ तनातनी भी हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, टीवी चैनल, बातचीत, Anna, Talk, TV, Channels
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com