अक्सर देखा जाता है कि जब सॉफ्ट ड्रिंक खोलने के लिए ओपनर नहीं मिलता, तो लोग दांत से खोल देते हैं. लेकिन क्या कभी आपने किसी को सिर से बॉटल का ढक्कन खोलते देखा है. शायद नहीं... आप भी सोच रहे होंगे कि कोई क्यों सिर से बॉटल का ढक्कन खोलेगा. लेकिन आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के एक शख्स ने ऐसा करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बना डाला है. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के नेल्लौर (Nellore) में एक शख्स ने एक मिनट में 68 बॉटल के ढक्कन को सिर से खोलकर (Man Removes 68 Bottle Caps With The Head) यह रिकॉर्ड बना डाला. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
इस वीडियो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऑफीशियल पेज ने शेयर किया है. उन्होंने साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'इसे घर पर ट्राई नहीं करें. आंध्र प्रदेश के नेल्लौर में प्रभाकर रेड्डी ने एक मिनट में अपने सिर से 68 बोतलों के ढक्कन खोलकर नया रिकॉर्ड बनाया.' बता दें, यह रिकॉर्ड बनाते वक्त सुजीत कुमार, राकेश ने उनको असिस्ट किया.
देखें Video:
DON'T TRY THIS AT HOME!
— Guinness World Records 2021 Out Now (@GWR) November 18, 2020
NEW RECORD: The most bottle caps removed with the head in one minute is 68 and was achieved by Prabhakar Reddy P, assisted by Sujith Kumar E and Rakesh B (all India) in Nellore, Andhra Pradesh, India. #GWRDay pic.twitter.com/u8CQR3cQUS
इस वीडियो को 19 नवंबर को शेयर किया है, जिसके अब तक 1.8 हजार व्यूज हो चुके हैं. साथ ही कई लाक्स और रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रभाकर एक-एक करके अपने सिर से बॉटल को तोड़ रहा है. कुछ लोग उसके सामने बॉटल रखते जा रहे हैं.
वहीं पीछे से एक शख्स उसको समय बता रहा है. जैसे ही उसके सामने बॉटल आती वो उसके ढक्कन को खोल देता और दूसरा शख्स उस बॉटल को नीचे रख देता. ऐसा उन्होंने पूरे एक मिनट तक किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं