विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2019

36 हजार रुपये में होगी आईएएस के बेटे की शादी, आधे पैसे देंगे लड़की वाले

विशाखापत्तनम मेट्रोपालिटन रीजन डेवलेपमेंट अथॉरिटी (वीएमआरडीए) के आयुक्त पटनाला बसंत कुमार अपने बेटे की शादी पर सिर्फ 36,000 रुपये खर्च करेंगे.

36 हजार रुपये में होगी आईएएस के बेटे की शादी, आधे पैसे देंगे लड़की वाले
36 हजार रुपये में होगी आईएएस के बेटे की शादी.

आजकल की तड़क-भड़क की शादियों में जब मध्यम वर्गीय परिवार भी लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं, ऐसे में आंध्र प्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी दूसरों के लिए एक उदाहरण पेश कर रहे हैं. विशाखापत्तनम मेट्रोपालिटन रीजन डेवलेपमेंट अथॉरिटी (वीएमआरडीए) के आयुक्त पटनाला बसंत कुमार अपने बेटे की शादी पर सिर्फ 36,000 रुपये खर्च करेंगे.

IAS Officer का कमाल, 6 महीने में गायब कर दिया 13 लाख टन कूड़ा, कचरा घर बन गया ऐसा

पटनाला के बेटे की शादी 10 फरवरी को होनी है. वर व वधू दोनों के परिवार शादी पर 18,000 रुपये प्रत्येक खर्च वहन करेंगे, जिसमें अतिथियों का दोपहर का भोज भी शामिल है. 

IAS बी चंद्रकला नहीं फॉलो करतीं हैं सीएम योगी को, लिस्ट में अखिलेश यादव सहित सिर्फ ये 10 लोग शामिल

आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन शुक्रवार को एक सादे समारोह में जोड़े को आशीर्वाद देंगे.

बसंत कुमार ने 2017 में अपनी बेटी की शादी भी इसी सादगी के साथ सिर्फ 16,100 रुपये की थी.

(इनपुट-आईएएनएस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com