विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2019

चूल्हे पर इडली बनाकर 1 रुपये में बेचती है ये बुजुर्ग महिला, आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट और हुआ ऐसा...

कोयम्बटूर में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला चूल्हे पर इडली बनाती हैं और 1 रुपये में बेचती हैं. इस कहानी को आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर किया और मदद का प्रस्ताव रखा. तमिलनाडु के वदिवेलमपालायम इलाके में कमलाथल नाम की महिला दुकान चलाती हैं.

चूल्हे पर इडली बनाकर 1 रुपये में बेचती है ये बुजुर्ग महिला, आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट और हुआ ऐसा...
आनंद महिंद्रा के ट्वीट से इडली बेचने वाली बुजुर्ग महिला को मिला गैस सिलेंडर

कोयम्बटूर में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला चूल्हे पर इडली बनाती हैं और 1 रुपये में बेचती हैं. इस कहानी को आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर किया और मदद का प्रस्ताव रखा. तमिलनाडु के वदिवेलमपालायम इलाके में कमलाथल नाम की महिला दुकान चलाती हैं. आनंद महिंद्रा के ट्वीट के बाद सरकार ने उनको गैस कनेक्शन दिया है. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर लिखा- 'कमलाथल की भावना को सलाम. खुशी हुई कि लोकल ओएमसी ऑफिसर्स ने एलपीजी कनेक्शन देने में मदद की.'

नहीं देखा होगा ऐसा खतरनाक कैच, हवा में उछलकर किया ऐसा, देखें स्लो मोशन VIDEO

कमलाथल की स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. वो एक इडली को सिर्फ एक रुपये में बेचती हैं. सुबह उठते ही वो दुकान खोल देती हैं और ग्राहकों को सांबर और चटनी के साथ इडली देती हैं. New Indian Express से बात करते हुए उन्होंने कहा- 'वदिवेलमपालायम में रहने वाले लोग दिहाड़ी मजदूर हैं. ये लोग निम्न मध्यम वर्ग के हैं, इनकी इनकम काफी कम होती है. ऐसे में उनको 15 से 20 रुपये प्लेट काफी महंगी लगती है. इनको रोज नाश्ता करना होता है. मेरा लक्ष्य सिर्फ इनकी भूख मिटाना होता है. मैं सिर्फ एक रुपये में एक इडली बेचती हूं. मुझे प्रोफिट तो होता है, लेकिन मार्जिन कम है.'

फोन पर बात करते-करते महिला बैठ गई सांप के जोड़े पर, कुछ देर बाद हुआ ऐसा...

ट्विटर पर काफी एक्टिव रहने वाले आनंद महिला ने मंगलवार को कमलाथल की स्टोरी को शेयर किया और मदद करने का प्रस्ताव रखा. वो चाहते थे कि चूल्हे की जगह कमलाथल गैस पर इडली बनाएं. उनका ये ट्वीट वायरल हो गया. उनके इस ट्वीट को 10 हजार रि-ट्वीट्स मिले.

एमएस धोनी ने पंड्या और बेटी के साथ की 'Pool Party', तस्वीरें हुईं Viral

उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- 'ये उन विनम्र कहानियों में से एक है जो आपको आश्चर्यचकित कर देगी. अगर आप भी कमलाथल जैसा कुछ काम करते हैं तो यकीनन वो दुनिया को हैरान करेगा. मैं नोटिस किया है कि वो अभी भी एक लकड़ी से जलने वाले चूल्हे का उपयोग करती हैं. अगर कोई उन्हें जानता है तो मैं उन्हें एक एलपीजी वाला चूल्हा देना चाहूंगा और उनके बिजनेस में इंवेस्ट करने में मुझे खुशी होगी.'

इतनी जोर से हंसी महिला कि खुला रह गया मुंह, डॉक्टर भी देखकर रह गया हैरान

बुधवार को भारत गैस कोयम्बटूर ने उनके ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- 'हम आपको बताना चाहते हैं कि भारत गैस कोयम्बटूर ने कमलाथल को गैस कनेक्शन दे दिया है.' जिसके बाद यूजर्स ने भारत गैस की जमकर तारीफ की. आनंद महिंद्रा ने भी उनकी प्रशंसा करते हुए लिखा- 'यह शानदार है. साभार भारत गैस कोयम्बटूर. जो आपने कमलाथल की मदद की. जैसा मैंने पहले भी कहा है. मुझे खुशी होगी कि आगे भी एलपीजी के खर्चे के लिए उनकी मदद करू. धमेंद्र प्रधान का शुक्रिया, जो आपने चिंता की.'

MS Dhoni ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ली थी कोहली की 'कठिन परीक्षा', अब बोले- नहीं भूल सकता वो रात...

जिसके बाद हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए लिखा- 'कमलाथल एचपी गैस का इस्तेमाल कर रही हैं. आप हमारी उनसे मुलाकात हुई. हमने उनको बर्नर दिया. अब वो ज्यादा से ज्यादा खाना एक बार में बना सकती हैं. इससे उनके बिजनेस में फायदा होगा.'

चालान से बचने का 'खतरनाक फार्मूला', डायरेक्टर ने वीडियो शेयर कर बोला- 'अब कैसे काटोगे...' देखें VIDEO

ट्विटर पर आनंद महिंद्रा की खूब तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा- 'प्रिय आनंद सर, आपके समर्थन ने इसे संभव बना दिया. आपका एक ट्वीट किसी की जिंदगी बना सकता है.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com