उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Industrialist Anand Mahindra) ने शनिवार को पुरानी यादें ताज़ा करते हुए अपनी 17 साल की उम्र की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. महिंद्रा समूह के अध्यक्ष ने बताया कि कैसे वो अपने दोस्तों के साथ वीकेंड बिताया करते थे. उन्होंने कहा, कि उस वक्त उन्हें ट्रक राइड्स करना कितना पसंद था. उन्होंने ट्विटर पर अपनी 1972 की एक तस्वीर दिखाई गई है, जब वह 17 साल के थे.
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जवानी के सबसे अच्छे वीकेंड को याद करते हुए. 1972 में मैं 17 साल का था. मैं और मेरा एक दोस्त अक्सर ट्रकों पर सवारी करके 'बॉम्बे' से 'पूना' तक जाया करते थे. शायद तभी मुझे खुली सड़कों से प्यार हो गया. उस वक्त बॉलीवुड फिल्म 'परिचय' आई थी और हम 'मुसाफिर हूं यारों' गाते हुए जा रहे थे.'
शेयर की गई ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में आनंद महिंद्रा पैंट शर्ट पहने नज़र आ रहे हैं. फोटो के बैंकग्राउंड में मैदान नज़र रहा है. यह तस्वीर 1972 में उनके हार्वर्ड विश्वविद्यालय में डिग्री हासिल करने के लिए जाने से कुछ साल पहले ली गई थी.
देखें Photo:
Remembering the best weekends of my youth. In ‘72 -I was 17-a friend & I used to often hitchhike from ‘Bombay' to ‘Poona' taking rides on trucks. That's probably when I developed my love for the open road..The movie ‘Parichay' had come out & we would sing “Musafir hoon Yaaron'😊 pic.twitter.com/VuTvMTyivd
— anand mahindra (@anandmahindra) November 13, 2021
आनंद महिंद्रा ने यह भी बताया कि वो और उनके दोस्त 1972 की फिल्म परिचय से मुसाफिर हूं यारों गाते थे, जब वे बॉम्बे और पूना के बीच यात्रा करते थे. सोशल मीडिया पर इस फोटो को अबतक 24 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग फोटो पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं.
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब आनंद महिंद्रा ने अपने फॉलोअर्स के साथ अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस साल की शुरुआत में, उन्होंने ऊटी में अपने स्कूल के दिनों की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें अरबपति बिजनेसमैन स्कूल बैंड के सदस्य के रूप में नजर आए थे.
आनंद महिंद्रा का जन्म 1955 में दिवंगत उद्योगपति हरीश महिंद्रा और इंदिरा महिंद्रा के घर हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ऊटी के पास लवडेल के लॉरेंस स्कूल से पूरी की और इसके बाद वो हार्वर्ड पढ़ने चले गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं