देश और दुनिया के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ के प्रकोप ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित किया है. बारिश यूं तो काफी खूबसूरत लगती है, लेकिन जब जरूरत से ज्यादा हो तो जीना मुहाल कर देती है. उद्योगपति आनंद महिंद्रा का भी कुछ ऐसा ही सोचना है. हाल में उन्होंने पहाड़ों पर बने एक खूबसूरत घर की तस्वीर शेयर की और बताया कि वह क्यों इस खूबसूरत से घर में एक रात के लिए भी नहीं ठहर सकते.
यहां देखें वीडियो
Ordinarily, I would have marveled at this beautiful design but with the unpredictable fury & impact of the rains now being evident around the world, I'm not sure I'd sign up for a night in this space! pic.twitter.com/ao9XC6EHxF
— anand mahindra (@anandmahindra) July 12, 2023
पहाड़ों वाले घर का खूबसूरत नजारा
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया, जिसमें पहाड़ों के बीच कांच का बना एक खूबसूरत पारदर्शी कमरा नजर आ रहा है. जहां एक बेड भी लगा है और उस पर सफेद रंग की चादर बिछी हुई है. इस खूबसूरत नजारे को देखकर कोई भी इस सुंदर जगह का लुफ्त उठाना चाहेगा, लेकिन आनंद महिंद्रा ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, कि वे इस कमरे में नहीं रहना चाहेंगे. वीडियो को कैप्शन देते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, ‘आम तौर पर, मैं इस खूबसूरत डिजाइन को देखकर आश्चर्यचकित हो जाता, लेकिन अब दुनिया भर में बारिश के अप्रत्याशित प्रकोप और प्रभाव को देखते हुए, मुझे यकीन नहीं है कि, मैं इस स्थान पर एक रात के लिए साइन अप करूंगा'. इस वीडियो को करीब 10 लाख बार देखा जा चुका है.
देश और दुनिया में कहर बनकर बरस रहे बादल
बता दें कि देश के ज्यादातर हिस्सों में इस समय बाढ़ के हालात है. दिल्ली से लेकर हिमाचल प्रदेश और पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश तक बाढ़ जैसे हालात हैं और जनजीवन इससे प्रभावित हो रहा है. दूसरे देशों की बात करें तो, न्यूयॉर्क की हडसन वैली में लगातार बारिश के कारण घर जलमग्न हो गए हैं और व्यापक क्षति हुई है, जबकि चीन में हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. स्पेन में बाढ़ के बढ़ते पानी से बचने के लिए पेड़ों पर चढ़ने के भयावह दृश्य देखे गए हैं.
ये भी देखें- सारा अली खान मुंबई में टहल रही थीं और फिर ऑटो ले लिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं