
देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) हमेशा सोशल मीडिया (Social Media Viral Content) पर अपने यूज़र्स को पोस्ट के ज़रिए कुछ नई जानकारियां देते रहते हैं. उनकी पोस्ट हमेशा सोशल मीडिया (Trending Videos) पर वायरल होती रहती है. आज भी आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है, जो काफी पॉपुलर हो रहा है. पोस्ट में उन्होंने हिन्दुस्तान की सबसे आख़िरी कैफे की तस्वीर शेयर की है. इसके बाद यूज़र्स इस पोस्ट से इतने प्रभावित हुए कि अपनी तस्वीर भी शेयर करने लगे. आनंद महिंद्रा ने कई लोगों की तस्वीरों को रिट्वीट भी किया है. सोशल मीडिया पर आज ये ट्रेंड भी कर रहा है.
देखें पोस्ट
One of the best selfie spots in India? An unmatchable slogan: “Hindustan ki Antim Dukan.” A cup of tea there is priceless. https://t.co/7dTxVlHwAG
— anand mahindra (@anandmahindra) February 9, 2022
पोस्ट में आनंद महिंद्रा ने जानकारी शेयर करते हुए लिखा है- One of the best selfie spots in India? An unmatchable slogan: “Hindustan ki Antim Dukan.” A cup of tea there is priceless. इसका मतलब ये हुआ कि भारत की सबसे बेस्ट सेल्फी का केंद्र है हिन्दुस्तान की अंतिम दुकान. ये बहुत ही कीमती तस्वीर है.
एक यूज़र ने शेयर किया
& refuelled in this highest altitude Gas Station pic.twitter.com/I8c7jkZToa
— Sumit Dattawade (@sumit_dee) February 9, 2022
एक अन्य यूज़र ने भी शेयर किया
Here is the one I visited to, Chitkul Kinnuar (HP) bordering Tibet. pic.twitter.com/lGMv0G9d44
— Sumit | MoneyTree (@1LifeJust1) February 9, 2022
अरे वाह
Well Put #AGM 💜 At the height of 5610 metres,Mana Pass stands as the highest motorable road in India, and the highest vehicle-accessible pass in the world, contrary to the popular belief about Khardung La. pic.twitter.com/q5ZeVj5Y3b
— Manoj K Jha aka Manu 😷 (@manojgjha) February 9, 2022
आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट को कई लोग बहुत ज़्यादा पसंद कर रहे हैं. अभी तक हज़ारों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, वहीं कई लोगों ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं