आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Latest Video) इंडस्ट्री के तो राजा है ही, इसके साथ साथ वो सोशल मीडिया (Social Media Viral) के भी राजा हैं. हमेशा सोशल मीडिया पर इंटरेस्टिंग वीडियो (Interesting Video on Social Media) शेयर करते रहते हैं. उनके शेयर किए गए वीडियो को हमेशा हिट्स मिलती है. लोग बेहद पसंद करते हैं. उनके शेयर किए गए वीडियो से लोग एजुकेट भी होते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने एक शानदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक लड़की Kalaripayattu की प्रैक्टिस कर रही है. लड़की इतनी स्पीड में प्रैक्टिस कर रही है कि आनंद महिंद्रा ने उसकी बड़ाई की है. हर कोई इस वीडियो की चर्चा कर रहा है.
आप भी इस वीडियो को देखें.
WARNING: Do NOT get in this young woman's way! And Kalaripayattu needs to be given a significantly greater share of the limelight in our sporting priorities. This can—and will— catch the world's attention. pic.twitter.com/OJmJqxKhdN
— anand mahindra (@anandmahindra) August 26, 2021
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की डंडे की मदद से Kalaripayattu की प्रैक्टिस कर रही है. इस वीडियो में आनंद महिंद्रा ने एक कैप्शन लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- कृप्या इस लड़की के स्टंट को न करें. इसकी प्रैक्टिस देखकर बहुत ख़ुशी हो रही है. इसे आगे बढ़ाने की ज़रूरत है.
गौरतलब है कि Kalaripayattu एक कला है, जो दक्षिण प्रसिद्ध में काफी लोकप्रिय है. दक्षिण भारत में इसे सुरक्षा कवच के तौर पर देखा जाता है. इस वीडियो को अबतक 1 लाख 88 हज़ार लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर बहुत कमेंट्स आ रहे हैं. इस लड़की की प्रैक्टिस देखकर सभी कायल हो रहे हैं. कई यूज़र्स ने बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं