बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके हर पोस्ट को पसंद किया जाता है. वो ट्विटर पर फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस बार उनके वॉट्सऐप वंडर बॉक्स (Whatsapp Wonder Box) से मजेदार वीडियो आया है. सरदार जी ने बड़े गजब अंदाज में कार पार्क की. शख्स के इस जुगाड़ को देखकर आनंद महिंद्रा भी हैरान रह गए. उन्होंने ट्वीट कर इस जुगाड़ को सबसे चालाक बताया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कार घर के अंदर दाखिल होती है. पार्किंग की जगह एक पहियों वाला लोहे का ट्रैक रखा रहता है. एक शख्स ट्रैक को बाहर की तरफ निकालता है. ड्राइविंग कर रहा शख्स ट्रैक के ऊपर गाड़ी चढ़ा देता है. उतरकर वो धक्का देकर ट्रैक को वापिस अंदर की तरफ कर देता है. ट्रैक के जरिए कार अंदर की तरफ खड़ी हो जाती है.
इस वीडियो को रोहित अग्रवाल नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया था, जिसको रि-ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, ''ये बहुत चालाक है. जब आपके पास जगह कम हो तो क्या करें. बाधाओं से निपटने के लिए चतुर तरीके खोजना एक भारतीय प्रतिभा है.''
दिव्यांग बुजुर्ग ने Waste से बनाया ई-रिक्शा तो आनंद महिंद्रा ने कहा- ''मैं करूंगा इंवेस्ट...''
देखें Video:
Now that IS pretty clever. What to do when you have less room for manoeuvre... Finding clever ways to deal with constraints is an Indian talent! https://t.co/oUI6szXFyK
— anand mahindra (@anandmahindra) February 18, 2020
रोहित अग्रवाल द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो के अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं और आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट पर 10 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, ''हमारे पास इसके लिए एक शब्द है जो इसका सटीक है वो है- जुगाड़.'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है.''
We have a word for it which describe it exactly - Jugaad
— Vinod Dubey (@vinodism) February 18, 2020
Necessity is the mother of innovations
— Traffic Sahayak (@TrafficSahayak) February 18, 2020
Love it.. hats off to the creative brain
— Abhimanyu Kaul (@akgasi) February 18, 2020
We are born जुगाड़ु
— Rohit Kumar (@therohitone) February 18, 2020
This is superb
— CA Somnath Swami (@somnathswami) February 18, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं