विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2020

लड़की ने ऐसे धमाकेदार अंदाज में गाया पंजाबी गाना, आनंद महिंद्रा बोले- 'बैट्री चार्ज कर दी...' - देखें Video

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने मानवजीत गिल (Manavgeet Gill) और सिमरन कौर (Simiran Kaur) के पंजाबी गाने 'कन्न कर गल सुन' (Kann Kar Gal Sun) को साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.

लड़की ने ऐसे धमाकेदार अंदाज में गाया पंजाबी गाना, आनंद महिंद्रा बोले- 'बैट्री चार्ज कर दी...' - देखें Video
लड़की ने ऐसे धमाकेदार अंदाज में गाया पंजाबी गाना, आनंद महिंद्रा ने दिया ऐसा रिएक्शन - देखें Video

पंजाबी होने के नाते बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) पक्षपाती हो सकते हैं, लेकिन इस पंजाबी गाने को सुनकर आप भी खुशी से डांस करने लगेंगे. मंगलवार को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने मानवजीत गिल (Manavgeet Gill) और सिमरन कौर (Simiran Kaur) के पंजाबी गाने 'कन्न कर गल सुन' (Kann Kar Gal Sun) को साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. गाने की तारीफ करते हुए आनंद महिंद्रा ने इसे 'रिन्यूवेबल एनर्जी' बताया. जो आपकी बैटरी को लंबे समय के बीच में रिचार्ज कर सकती है. उन्होंने माना कि पंजाबी होने के नाते वो पक्षपात कर सकते हैं.

आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं पंजाबी हूं, इसलिए पक्षपाती हूं. लेकिन यह गाना पूरा 'रिन्यूवेबल एनर्जी' है. दिन में खुद को थोड़ा ब्रेक दें और अपनी बैट्री को रीचार्ज करें. इस युवा लड़की की आवाज में गीगावाट्स की पावर है.'

देखें Video:

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 3,000 से अधिक लोगों द्वारा उनके ट्वीट को 'पसंद' किया गया है. टिप्पणी अनुभाग में, कई लोग उनसे सहमत हुए और वीडियो की प्रशंसा की, जिसे 1 लाख से अधिक बार देखा गया है.

टिप्पणी अनुभाग में एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा, 'मुझे शब्द समझ नहीं आए. लेकिन पसंद आया. कभी-कभी शब्दों को समझना जरूरी नहीं होता है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अद्भुत संगीत, आराम से गाना सुनने लायक.' गायक सिमरन कौर, जिनकी शक्तिशाली आवाज की महिंद्रा ने प्रशंसा की, उन्होंने बिजनेसमैन को धन्यवाद दिया.

महिंद्रा द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो पहली बार पिछले साल यूट्यूब पर साझा किया गया था, जहां इसे 3 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: