
पंजाबी होने के नाते बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) पक्षपाती हो सकते हैं, लेकिन इस पंजाबी गाने को सुनकर आप भी खुशी से डांस करने लगेंगे. मंगलवार को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने मानवजीत गिल (Manavgeet Gill) और सिमरन कौर (Simiran Kaur) के पंजाबी गाने 'कन्न कर गल सुन' (Kann Kar Gal Sun) को साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. गाने की तारीफ करते हुए आनंद महिंद्रा ने इसे 'रिन्यूवेबल एनर्जी' बताया. जो आपकी बैटरी को लंबे समय के बीच में रिचार्ज कर सकती है. उन्होंने माना कि पंजाबी होने के नाते वो पक्षपात कर सकते हैं.
आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं पंजाबी हूं, इसलिए पक्षपाती हूं. लेकिन यह गाना पूरा 'रिन्यूवेबल एनर्जी' है. दिन में खुद को थोड़ा ब्रेक दें और अपनी बैट्री को रीचार्ज करें. इस युवा लड़की की आवाज में गीगावाट्स की पावर है.'
देखें Video:
I'm Punjabi, so I'm biased. But the music is like a form of ‘renewable energy.' Take a break during the day if you can & let it recharge your batteries. This young lady's voice has Gigawatts of power.. https://t.co/XjumOaV7eN
— anand mahindra (@anandmahindra) November 24, 2020
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 3,000 से अधिक लोगों द्वारा उनके ट्वीट को 'पसंद' किया गया है. टिप्पणी अनुभाग में, कई लोग उनसे सहमत हुए और वीडियो की प्रशंसा की, जिसे 1 लाख से अधिक बार देखा गया है.
टिप्पणी अनुभाग में एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा, 'मुझे शब्द समझ नहीं आए. लेकिन पसंद आया. कभी-कभी शब्दों को समझना जरूरी नहीं होता है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अद्भुत संगीत, आराम से गाना सुनने लायक.' गायक सिमरन कौर, जिनकी शक्तिशाली आवाज की महिंद्रा ने प्रशंसा की, उन्होंने बिजनेसमैन को धन्यवाद दिया.
Thank you so much for the appreciation Sir. It's an honour to get admiration from an esteemed personality like yourself. 🙏
— Simiran Kaur Dhadli (@KaurDhadli) November 24, 2020
महिंद्रा द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो पहली बार पिछले साल यूट्यूब पर साझा किया गया था, जहां इसे 3 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं