आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर हैशटैग मंडे मोटिवेशन (Monday Motivation) का जिक्र करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गांव के बच्चे मिट्टी और पानी के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को नंदी फाउंडेशन के सीईओ मनोज कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, असली खुशहाली देखनी है तो भारतीय गावों में चले जाइए.
नंदी फाउंडेशन के सीईओ मनोज कुमार ने इस वीडियो को ट्वीट और आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है. साथ ही महिंद्रा ने लिखा यह वीडियो जीवन से सरल सुख को दर्शाता है. आगे महिंद्रा लिखते हैं कि यह वीडियो मुझे इस वर्चुअल ऑफिस में मंडे मोटिवेशन देती है. आपको बता दें कि कोरोनावायरस महामारी की वजह से बाकी लोगों की तरह आनंद महिंद्रा भी वर्क फ्रॉर्म होम कर रहे हैं. इस 22 सेकेंड के वीडियो में बच्चे का एक समहू कीचड़ से फिसलते हुए हुए पानी में कुदते हुए नजर आ रहे है.
Happiness is This ????
— Manoj Kumar (@manoj_naandi) July 4, 2020
Experiences only Indian Villages can give! #GaonSe pic.twitter.com/ik1n1IKCQa
महिंद्रा ने लिखा Covid 19 से पहले हमारी लाइफ कितनी सिंपल और सरल थी. इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा. ये वीडियो मेरे लिए #MondayMotivaton का काम कर रही है. और मेरे ऑफिस के काम करने में सहायता कर रही है.
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर होने के कुछ घंटे के अंदर 86 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं. साथ ही इस वीडियो पर कई दिलचस्प कमेंट भी आए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, वाह सच में बचपन की याद आ गई.
Superb ????????????
— LaKsHyA ???? (@LakshyaAdvani) July 6, 2020
The best memories of life.
I started Missing WonderLa... This is so absolute pic of village boys enjoying.. ????????
— Sumit Sinha (@googleoholic) July 6, 2020
Children find joy and magic in things coz they look for it!????
— Utkarsh ???????? (@iamutr179) July 6, 2020
आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा के ट्विटर पर लगभग 80 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स है. आनंद महिंद्रा आए दिन मजाकिया, विचारशील और मनोरंजक पोस्ट शेयर करते रहते हैं. पिछले साल उन्होंने बच्चों के साथ कैरम खेलते हुए फोटो शेयर किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं