बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके हर पोस्ट को पसंद किया जाता है. वो ट्विटर पर फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस बार उनके वॉट्सऐप वंडर बॉक्स (Whatsapp Wonder Box) से मजेदार वीडियो आया है. सरदार जी ने गजब अंदाज में शायरी की. आनंद महिंद्रा भी इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए. उन्होंने बताया है कि इसको सुनकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सरदार जी कह रहे हैं, ''हर शख्स का जीना अजीब होता है. जिंदगी और मौत का रिश्ता करीब होता है. कहां मिलता है मोहब्बत में सुकून यारों... अपना-अपना नसीब होता है. जिस गली से गुजरो बाखबर गुजरो... अपनी गली में कुत्ता भी एक चीज होता है. हर महबूब की गली में ए दोस्त कोई न कोई बदतमीज होता है. कभी आशिक को मोहब्बत में न मारो तानें... हर आशिक दिल का मरीज होता है...'' 2 मिनट का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Google के विज्ञापन को देख भावुक हुए आनंद महिंद्रा, बोले- 'सच में रोना आ गया...' देखें Video
आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''मुझे नहीं पता कि कौन है और मुझे ये क्लिप क्यों मिली... लेकिन हफ्ते की शुरुआत अच्छी हुई. यदि आप न्यूयॉर्क या लंदन में रहते हैं. आप सेंट्रल या सेंट जेम्स पार्क में खूबसूरत सैर पर जा सकते हैं. लेकिन आप भारत के स्वाद को मिस करेंगे. सोमवार की सुबह ये सुनकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.''
देखें Video:
Don't know who this is & why I got the clip but it perked up my start to the week. If you live in New York or London you can do beautiful walks in Central or St James Park but you'd miss this taste of India: the neighbourhood poet, making you smile on #mondaymorning pic.twitter.com/mpMdLZdeah
— anand mahindra (@anandmahindra) February 24, 2020
इस वीडियो को उन्होंने सोमवार की सुबह पोस्ट किया. जिसके 53 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 4 हजार लाइक्स और 600 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
So true!
— Mrudang T. (@mrudang18) February 24, 2020
Nothing can replace the essence of India.
Bilkul sir sardarji rocks.
— Rahul Sharma (@RahulSh02693868) February 24, 2020
True and inspiration.
— Ram राम (@official_im_ram) February 24, 2020
Awesome lines and totally motivating
— Ujjwal Gaur (@GaurUjjwal) February 24, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं