जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म हो चुकी है. राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच खत्म करने की घोषणा की. धारा 370 के कई खंड लागू नहीं होंगे. सिर्फ खंड एक बचा रहेगा. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया है. वहीं उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा और लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा. सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले आनंद महिंद्रा ने धारा 370 खत्म होने पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने इस फैसले का स्वागत किया और कश्मीरियों को साथ में लेकर चलने की बात कही है.
There are some decisions, which when taken, evoke the reaction “Why couldn't this have happened earlier?” Today's decision falls in that category. It's time for us all to embrace Kashmiris as an indistinguishable & inseparable part of our national community.
— anand mahindra (@anandmahindra) August 5, 2019
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'कुछ फैसले ऐसे होते हैं जो लिए जाने के बाद कहा जाता है- 'यह पहले क्यों नहीं हुआ?' इस तरह का फैसला भी आज हुआ. हम सभी के लिए अभिन्न और अखंड कश्मीरियों को गले लगाने का समय है.'
जम्मू-कश्मीर से हटाई गई धारा 370 तो PDP नेता ने संसद में फाड़े कपड़े, जमकर मचाया बवाल
Cannot pretend this is just another Monday morning. The entire country is waiting to exhale over Kashmir. Can only pray for the safety of everyone there & for an outcome that makes the nation stronger & the future more positive.
— anand mahindra (@anandmahindra) August 5, 2019
फैसले से पहले आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए कहा था- 'दिखावा नहीं कर सकते कि यह सिर्फ एक आम सोमवार की सुबह है. पूरा देश कश्मीर के फैसले का इंतजार कर रहा है. वहां सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और एक ऐसे परिणाम के लिए जो राष्ट्र को मजबूत बनाए और भविष्य को और अधिक सकारात्मक बनाए.'
गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की घोषणा की. अमित शाह ने कहा कि लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर एक केंद्र शासित प्रदेश बनाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर भी विधानसभा वाला एक केंद्र शासित प्रदेश होगा.
बता दें, जम्मू-कश्मीर का क्षेत्रफल के हिसाब से बड़ा डिविजन लद्दाख है. काफी समय से वहां के लोगों की मांग थी कि इसे अलग केंद्र शासित प्रदेश की मान्यता मिले. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए इसे जम्मू-कश्मीर से अलग कर केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं