विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2022

आनंद महिंद्रा ने निभाया वादा, दिव्यांग बिरजू को नौकरी देकर कहा- सभी को मौका चाहिए

देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा को भला कौन नहीं जानता है. सोशल मीडिया पर वो हमेशा एक्टिव रहते हैं. अभी हाल ही में वो सोशल मीडिया पर ख़ूब चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में एक टैलेंट को नई पहचान दी है.

आनंद महिंद्रा ने निभाया वादा, दिव्यांग बिरजू को नौकरी देकर कहा- सभी को मौका चाहिए

देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा को भला कौन नहीं जानता है. सोशल मीडिया पर वो हमेशा एक्टिव रहते हैं. अभी हाल ही में वो सोशल मीडिया पर ख़ूब चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में एक टैलेंट को नई पहचान दी है. बिरजू राम नाम के एक शख्स को नौकरी देकर उन्होंने सबका दिल जीत लिया है. इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है.

पोस्ट देखें

देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- बिरजू राम के खिलाफ सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़ बनाए गए हैं, मगर उन्हें महिंद्रा लॉजिस्टिक्स कंपनी में जॉब मिल गई है. हर कोई एक ब्रेक का हकदार है.

कौन है बिरजू

मामला कुछ दिन पहले का है, जब आनंद महिंद्रा को एक वीडियो के ज़रिए बिरजू के बारे में जानकारी मिली थी. बिरजू जुगाड़ वाली रिक्शा चलाता है. वो दिव्यांग है.

वीडियो देखें

इस वीडियो को देखने के बाद आनंद महिंद्रा ने बिरजू पर ध्यान दिया था. आज आनंद महिंद्रा के कारण बिरजू को नौकरी मिल गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: