विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2013

ऐबटाबाद में बनेगा मनोरंजन पार्क

ऐबटाबाद में बनेगा मनोरंजन पार्क
इस्लामाबाद: अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद चर्चा में रहे पाकिस्तान के ऐबटाबाद शहर में तीन करोड़ डॉलर की लागत से मनोरंजन पार्क बनाया जा रहा है।

खबर पख्तूनख्वाह प्रांत के पर्यटन मंत्री सैयद अकील शाह ने ऐबटाबाद के बाहरी इलाके हारनो में मनोरंजन पार्क का शिलान्यास किया।

इस पार्क में एक स्मारक केंद्र, चिड़ियाघर, जलक्रीड़ा की सुविधाएं, छोटा गोल्फ कोर्स और रेस्तरां बनाए जा रहे हैं।

ऐबटाबाद में मई, 2011 में अमेरिका ने एक अभियान में ओसामा को मार गिराया था। ओसामा यहीं के एक मकान में छिपा हुआ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amusement Park, Pakistan Town, Osama Bin Laden, ऐबटाबाद, मनोरंजन पार्क, ओसामा बिन लादेन