
रांची नगर निगम ने स्वच्छता अभियान के लिए अभिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की तस्वीर का इस्तेमाल किया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्वच्छता अभियान के पोस्टर में दिखाया गया फिल्म शोले का सीन
धर्मेंद्र अमिताभ से पूछ रहे हैं, किसने तुम्हारी ये हालत बनाई
अमिताभ कहते हैं, खुले में शौच जाते वक्त गिर गया था
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) May 22, 2017'मां' उसी के साथ रहेगी जो पहले शौचालय बनवाएगा...
इससे पहले नैनीताल में स्वच्छता अभियान के प्रचार में फिल्म दीवार के डॉयलग का इस्तेमाल किया जा चुका है. फिल्म दीवार के एक सीन में अमिताभ बच्चन कहते हैं- 'आज मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक बैलेंस है, क्या है तुम्हारे पास?', जवाब में शशि कपूर कहते हैं- 'मेरे पास मां है.' इसी डॉयलग के जरिए तो अपने कई प्रोडक्ट का विज्ञापन होते हुए देखा होगा. इस बार इसी फेमस डॉयलग की मदद से स्वच्छता अभियान का प्रचार किया जा रहा है. इन दोनों फेसबुक पर एक तस्वीर देखे जा रहे हैं जिसमें, फिल्म दीवार का पोस्टर है. इसमें अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और निरुपा रॉय दिख रहे हैं. इस पोस्टर में अमिताभ की तस्वीर के नीचे लिखा है- 'मां, चल मेरे साथ.'. शशि कपूर की तस्वीर के नीचे लिखा है, 'नहीं मां मेरे साथ रहेगी.' वहीं निरुपा रॉय की तस्वीर के ऊपर लिखा है, 'नहीं, मैं उसी के साथ रहूंगी जो पहले शौचालय बनवाएगा.'
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारत सरकार स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. भारत सरकार देश में स्वच्छता लाने के लिए अलग से बजट का प्रावधान किया है. देश के कई नामी कलाकारों से लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए करोड़ों पर खर्च कर रही है.
केंद्र और राज्य सरकारों की कोशिश है कि देश के हर घर में शौचालय हो, ताकि खुले में शौच करने का चलन पूरी तरह बंद हो जाए. बॉलीवुड के महानायक अभिताभ बच्चन भी स्वच्छता अभियान से जुड़े हैं और वे विज्ञापनों के जरिए लोगों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं