अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में ऐसा हादसा हुआ जिसको सुनकर सभी हैरान है. एक शख्स ने एक सिख पर गर्म कॉफी फेंकी और उनको मुक्के मारे. सोशल मीडिया पर इस खबर काफी वायरल हो रही है. खबर वायरल होने के बाद पुलिस को खबर लगी और तुरंत एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक सिख क्लर्क को मुसलमान समझ कर उन पर गर्म कॉफी फेंकने और उन्हें मुक्का मारने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ घृणा अपराध (Hate Crime) का मामला दर्ज किया गया है. मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है.
'सैक्रामेंटो बी' की एक खबर के अनुसार आरोपी की पहचान जॉन क्रैन (John Crain) के तौर पर हुई है. मैरिसविले में बुधवार दोपहर करीब दो बजे आरोपी ने सिख पर पहले तो गर्म कॉफी फेंकी और फिर उन्हें मुक्का मारा. मैरिसविले पुलिस विभाग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एक्स-ब्वॉयफ्रेंड के घर ड्रेस छोड़ गई थी लड़की, फिर लड़के की मां ने किया कुछ ऐसा, पोस्ट हुई वायरल
पुलिस के मुताबिक क्रैन ने सिख पर हमला करने की बात स्वीकार कर ली है और उसने बताया कि वह 'मुसलमानों से नफरत' करता है. उसने सिख पर इसलिए हमला किया क्योंकि उसे लगा था कि वह मुसलमान हैं.
(इनपुट-भाषा से भी...)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं