विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2020

Amazon ने शख्स को स्किन लोशन की जगह गलती से भेज दिए 19 हजार के हेडफोन, फिर बोली- 'आप ही रख लो...'

जोश सॉफ्टवेयर (Josh Software) के सह-संस्थापक और निदेशक गौतम रेगे (Gautam Rege) ने अमेजन (Amazon) से 300 रुपये का स्किन लोशन (Skin Lotion) ऑर्डर किया, लेकिन उनको उसकी जगह 19 हजार रुपये के बोस के हेडफोन्स (Bose Headphones) आ गए.

Amazon ने शख्स को स्किन लोशन की जगह गलती से भेज दिए 19 हजार के हेडफोन, फिर बोली- 'आप ही रख लो...'

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कई बार ऐसे मामले आए हैं, जब किसी ने कोई प्रोडक्ट ऑर्डर किया हो और उसे कुछ और ही मिल जाए. लेकिन जोश सॉफ्टवेयर (Josh Software) के सह-संस्थापक और निदेशक गौतम रेगे (Gautam Rege) के साथ कुछ अलग ही हुआ. उन्होंने अमेजन (Amazon) से 300 रुपये का स्किन लोशन (Skin Lotion) ऑर्डर किया, लेकिन उनको उसकी जगह 19 हजार रुपये के बोस के हेडफोन्स (Bose Headphones) आ गए. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी. 

बात यहीं खत्म नहीं हुई, रेगे ने बताया कि जब उन्होंने पैकेज वापस करने के लिए अमेज़ॅन कस्टमर केयर से संपर्क किया, तो उन्हें प्रीमियम हेडफ़ोन रखने के लिए कहा गया क्योंकि आइटम "नॉन-रिटर्नेबल" है. ट्विटर पर लोग हैरान रह गए और अजीबोगरीब ट्वीट किए. एक यूजर ने पूछा, 'क्या स्किन लोशन अभी भी स्टॉक में है? कृप्या मुझे लिंक भेजें.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'हेलो, मेरे पास गलती से बोस हेडफोन्स की जगह स्किन लोशन आ गया है. कृप्या एक्सचेंज कर लीजिए.'

गौतम रेगे ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट की, जहां एक बॉक्स के अंदर बोस के वायरलेस हेडफोन्स रखे हुए हैं, जिसकी ऑनलाइन कीमत 19 हजार रुपये थी. 

उनका ये ट्वीट वायरल हो गया है. इसके अब तक 19 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट्स में किसी ने अमेज़ॅन ग्राहक के भाग्य से ईर्ष्या करते हुए साझा की, जबकि अन्य ने अपने स्वयं के गलत स्थान पार्सल की कहानियों को साझा किया. 

एक परेशान अमेज़न ग्राहक ने कहा कि उसने 13,000 रुपये का मॉनीटर ऑर्डर किया था, लेकिन उसकी जगह कॉलिन की बोतलें मिलीं.

सरे शख्स ने आफ्टरशेव ऑर्डर किया, लेकिन बदले में उसे लेनोवो का टेबलेट मिला. 

कुछ ने यह भी समझाने की कोशिश की कि अमेज़न महंगे हेडफ़ोन की एक जोड़ी मुफ्त में व्यावहारिक रूप से देने के लिए क्यों तैयार है. एक ट्विटर उपयोगकर्ता के अनुसार, नुकसान अमेज़न पर उत्पाद बेचने वाले व्यापारी द्वारा वहन किया जाएगा, न कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ही.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
Amazon ने शख्स को स्किन लोशन की जगह गलती से भेज दिए 19 हजार के हेडफोन, फिर बोली- 'आप ही रख लो...'
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com