विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2016

यकीन करना मुश्किल है, यह लड़की प्रियंका चोपड़ा नहीं है...

यकीन करना मुश्किल है, यह लड़की प्रियंका चोपड़ा नहीं है...
प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो) तथा नवप्रीत बांगा (इंस्टाग्राम से साभार)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कनाडा के वैंकूवर में रहने वाली नवप्रीत बांगा फिटनेस व्लॉगर हैं
नवप्रीत हेल्थ-फिटनेस से जुड़े इंस्टाग्राम एकाउंट व यूट्यूब चैनल चलाती हैं
नवप्रीत 'क्वान्टिको' में प्रियंका चोपड़ा का डबल रोल करने के लिए तैयार हैं
नई दिल्ली: कनाडा के वैंकूवर में रहने वाली नवप्रीत बांगा से मिलकर (या उन्हें देखकर) तुरंत यकीन हो जाता है कि ऊपर वाले ने सचमुच हर किसी शख्स के हमशक्ल पैदा किए हैं, और इस बार बारी थी पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा की...

नवप्रीत बांगा फिटनेस व्लॉगर (यह शब्द वीडियो और ब्लॉगर से मिलकर बनाया गया है) हैं, और उनका प्रियंका चोपड़ा जैसा दिखना इंटरनेट पर लोगों को हैरान भी कर रहा है, रोमांचित भी... अब देखिए, यह तस्वीर...
 

अब अगर आप हम पर (और अपनी आंखों पर भी) यकीन कर पाएं, तो सुनिए - यह हैं नवप्रीत, जिनकी उम्र 21 वर्ष है, और वह हेल्थ और फिटनेस से जुड़े बेहद लोकप्रिय इंस्टाग्राम एकाउंट 'ब्राउनगर्ललिफ्ट्स' (browngirllifts) और यूट्यूब चैनल चलाती हैं...

नवप्रीत अपने चेहरे की 'खूबी' से भी बखूबी वाकिफ हैं, और अक्सर अपने पोस्ट के साथ #lookalike #alexparrish #PriyankaChopra जैसे हैशटैग इस्तेमाल किया करती हैं...
 

प्रसिद्ध टीवी शृंखला 'क्वान्टिको' में काम कर घर-घर तक पहुंच बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा से मिलती-जुलती शक्ल-सूरत के बारे में नवप्रीत के 21,000 से ज़्यादा फॉलोअर भी लगातार कमेंट करते रहते हैं... 'Priyanka's look alike', 'A Priyanka doppelganger' और 'Carbon copy of Priyanka' जैसे कमेंट नवप्रीत के पेज पर अब बिल्कुल आम बात है...
 

नवप्रीत ने कुछ वक्त पहले खुद का एक फोटोशूट भी किया था, जिसमें उन्होंने फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में प्रियंका चोपड़ा द्वारा निभाए गए अवार्ड-विनिंग किरदार 'काशीबाई' का रूप लिया था... उन तस्वीरों को देखकर हमें तो इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो गया कि यह प्रियंका की तस्वीरें नहीं हैं...
 

नवप्रीत के मुताबिक, वह तो इस बात के लिए भी तैयार है कि अगर ज़रूरत पड़े, और कोई भूमिका हो, तो वह 'क्वान्टिको' में प्रियंका का डबल रोल कर लेंगी...
 

...और हां, आपको एक बात और बताना चाहेंगे... नवप्रीत की आवाज़ भी प्रियंका चोपड़ा से काफी मिलती है...

अब पता नहीं, प्रियंका को अब तक अपनी इस 'हमशक्ल' के बारे में पता चला है या नहीं, लेकिन उस प्रतिक्रिया की कल्पना करना काफी रोमांचक है, जब प्रियंका इसके बारे में जानेंगी... तब तक आप सब देखिए नवप्रीत का यह वीडियो, जिसमें वह खुद अपनी कहानी सुना रही हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल, नवप्रीत बांगा, फिटनेस व्लॉगर, सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, Priyanka Chopra, Priyanka Chopra Lookalike, Navpreet Banga, Instagram, YouTube