
मगरमच्छ (Crocodile) के बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral video) हो रहा है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में मगरमच्छ का बच्चा बिस्तर पर चलते हुए दिख रहा है. इस वीडियो को tangothedwarfcaiman नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, यह मुझे बिना गुडनाइट किस किये सोता नहीं है. इस मगरमच्छ के बच्चे का नाम टोंगो है.
इसके मालिक ने कहा कि यह हर रात को मुझे गुडनाइट किस करने आता है. और फिर वापस अपने टैंक में चला जाता है. इसकी यह हरकत मुझे बेहद प्यारी लगती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो पर अब तक 37 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं साथ ही 100 से ज्यादा कमेंट भी आ चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह कितना क्यूट है.. यह बेहद प्यारा है.....