जरा सोचिए क्या हो अगर आपको सड़क पर मगरमच्छ रेंगता हुआ दिख जाए तो क्या होगा? यकीनन ये कोई कल्पना नहीं, बल्कि हकीकत में ऐसा ही कुछ हुआ है. संयुक्त राज्य अमेरिका के मिसिसिपी में एक घड़ियाल को सड़क पार करते हुए देखा गया है, ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घड़ियाल सड़क पर आराम से रेंगता नजर आता है और इस दौरान कुछ लोग उसका वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
घायल हालत में था घड़ियाल
वायरल हो रहे इस वीडियो में मगरमच्छ की तरह दिख रहा एक घड़ियाल रात में सड़क पार करता नजर आ रहा है. इस क्लिप को पर्ल पुलिस डिपार्टमेंट ने फेसबुक पर शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘आप कभी नहीं जानते कि हम पर्ल-फ्लोवुड लाइन पर Hwy 80 पर क्या पाएंगे. हमनें उसे सुरक्षित रूप से सड़क पार करने में मदद की और वन्यजीव अधिकारी उसे स्थानांतरित करने आ रहे हैं.' कमेंट सेक्शन में उन्होंने यह भी बताया कि, घड़ियाल घायल हो गया था और वन्यजीव अधिकारी उसे सुरक्षित स्थान पर ले गए.
लोगों के रिएक्शन हुए वायरल
यह क्लिप कुछ दिन पहले ही शेयर की गई थी. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे सैंकड़ों लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं कुछ लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बेचारा खो गया. आपकी मदद के लिए धन्यवाद और मुझे यकीन है कि वह भी आपको धन्यवाद देगा.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'मुझे दुख हो रहा है, बेचारा.' दूसरे ने लिखा, 'वो ठीक से चल नहीं पा रहा.'
ये भी देखें- कान्स जाने के लिए Sunny Leone पति Daniel Weber के साथ Mumbai Airport पर हुईं स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं