फ्लॉरिडा के एक घर में अचानक मगरमच्छ आ गया.
नई दिल्ली:
फ्लॉरिडा में मगरमच्छ का काफी आतंक है. यहां लोग मगरमच्छ के कारण काफी डरे हुए रहते हैं. इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. फ्लॉरिडा के एक घर में अचानक मगरमच्छ आ गया. वो स्वीमिंग पूल में तैतरा दिख रहा था. ओरलेंडों में जब घर के मालिक ने मगरमच्छ को देखा तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. मंगलवार की सुबह उसने देखा कि एक 6 फुट का मगरमच्छ स्वीमिंग पूल में तैर रहा है.
VIDEO: इंटरनेट कैफे में BOMB बना फ्रिज, धमाका हुआ तो देखिए क्या हुआ
local reports के मुताबिक, मकान मालिक ने तुरंत फायरफाइटर्स को बुलाया और 6 फुट के मगरमच्छ को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया. उन्होंने तुरंत बाहर निकालने की कोशिश की. फायर डिपार्टमेंट कुछ ही घंटों में मगरमच्छ को बाहर निकालने में सफल रहे.
भरे बाजार में अचानक स्क्रीन पर चलने लगा PORN वीडियो, हैरान हो गए लोग
मगरमच्छ का नाम गैबी बताया जा रहा है. जिसके पूल से निकालकर कहीं दूसरी जगह छोड़ दिया गया है. कुछ दिनों पहले ऐसी ही एक खबर आई थी जिसमें फ्लॉरिडा में ट्रक के नीचे 8.5 फुट के मगरमच्छ को पकड़ा गया था.
VIDEO: इंटरनेट कैफे में BOMB बना फ्रिज, धमाका हुआ तो देखिए क्या हुआ
This 6 ft gator decided to enjoy the afternoon at the pool! Thank you Alligator Trappers for the safe rescue! pic.twitter.com/AgpYtOz4Mt
— OCFire Rescue (@OCFireRescue) March 20, 2018
local reports के मुताबिक, मकान मालिक ने तुरंत फायरफाइटर्स को बुलाया और 6 फुट के मगरमच्छ को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया. उन्होंने तुरंत बाहर निकालने की कोशिश की. फायर डिपार्टमेंट कुछ ही घंटों में मगरमच्छ को बाहर निकालने में सफल रहे.
भरे बाजार में अचानक स्क्रीन पर चलने लगा PORN वीडियो, हैरान हो गए लोग
मगरमच्छ का नाम गैबी बताया जा रहा है. जिसके पूल से निकालकर कहीं दूसरी जगह छोड़ दिया गया है. कुछ दिनों पहले ऐसी ही एक खबर आई थी जिसमें फ्लॉरिडा में ट्रक के नीचे 8.5 फुट के मगरमच्छ को पकड़ा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं