घड़ियाल की लंबाई 7-8 फुट थी
नई दिल्ली:
भीषण गर्मी में जिस स्वीमिंग पूल में आप समय बिताते हों वहां पर एक दिन 8 फुट लंबा घड़ियाल तैरता मिल जाए तो क्या करेंगे. जाहिर है घबरा जाएंगे. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के फ्लोरिडा में सामने आया है. जहां पर एक घर में बनेस स्वीमिंग पूल में विशालकाय घड़ियाल बड़े आराम से तैर रहा था.
परिवार के लोगों ने जब यह नजारा देखा तो वह घबरा गए और आनन-फानन में पुलिस को इस बात की सूचना दी. खबर मिलते ही पुलिस के साथ फ्लोरिडा वन्य जीव संरक्षण की टीम भी मौके पर पहुंच गई. लेकिन घड़ियाल बेहद ही आक्रमक स्वभाव का था. उसे काबू में लाने के लिए टीम को नाकों चने चबाने पड़ गए.
जैसे ही उसके जबड़े में फंदा डाला गया वह काफी तेज आवाजों के साथ पैंतरा खाने लगा. घड़ियाल और मगरमच्छ तभी पैंतरा खाते हैं जब वह शिकार करते हैं. ऐसा करने से शिकार का दम घुट जाता है और उसकी हड्डियां टूट जाती हैं. यह पानी में रहने वाले इस जीव का सबसे खतरनाक तरीका होता है. इसको 'डेथ रोल' भी कहा जाता है.
घड़ियाल को पकड़ने के इस कवायद का वीडियो भी शेयर किया गया है जिसे देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह घड़ियाल कितना खतरनाक था.
परिवार के लोगों ने जब यह नजारा देखा तो वह घबरा गए और आनन-फानन में पुलिस को इस बात की सूचना दी. खबर मिलते ही पुलिस के साथ फ्लोरिडा वन्य जीव संरक्षण की टीम भी मौके पर पहुंच गई. लेकिन घड़ियाल बेहद ही आक्रमक स्वभाव का था. उसे काबू में लाने के लिए टीम को नाकों चने चबाने पड़ गए.
जैसे ही उसके जबड़े में फंदा डाला गया वह काफी तेज आवाजों के साथ पैंतरा खाने लगा. घड़ियाल और मगरमच्छ तभी पैंतरा खाते हैं जब वह शिकार करते हैं. ऐसा करने से शिकार का दम घुट जाता है और उसकी हड्डियां टूट जाती हैं. यह पानी में रहने वाले इस जीव का सबसे खतरनाक तरीका होता है. इसको 'डेथ रोल' भी कहा जाता है.
घड़ियाल को पकड़ने के इस कवायद का वीडियो भी शेयर किया गया है जिसे देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह घड़ियाल कितना खतरनाक था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं