Alienship Viral Video: हम इंसानों को लगता है कि पृथ्वी के बाहर भी दुनिया है. हालांकि, इसके सबूत कभी नहीं मिले हैं. कभी-कभी पृथ्वी पर कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिनके कारण लगता है कि वाकई में धरती पर एलियन्स का आना जाना रहता है. वैज्ञानिक और शोधार्थी अभी भी एलियन से जुड़ी रहस्यों पर शोध कर रहे हैं. कहा जाता है कि अमेरिका के एरिया 51 में एलियंस पर शोध हो रहे हैं. हालांकि, अमेरिकी सरकार कभी भी स्पष्ट रूप से इसकी जानकारी नहीं देती है. इन सबके बावजूद एलियन हमारे लिए अभी भी एक रहस्य बने हुए हैं. लोगों को लगता है कि एलियन वाकई में इस धरती पर मौजूद हैं. एक शोध में प्रकाशित तथ्यों से जानकारी मिली थी कि एलियन कई सालों से इस धरती पर मौजूद हैं. वो समुद्र के अंदर रहते हैं.
खैर, हमेशा की तरह आज भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगह एक एलियन का यान देखने को मिल जाता है. इस यान को देखने के बाद लोग हो रहे हैं हैरान. हालांकि, कई लोग इस वीडियो पर ही सवाल उठा रहे हैं. कुछ यूज़र्स का मानना है कि ये वीडियो एडिटेड है. हालांकि, कुछ लोगों का ये कहना है कि अगर वीडियो गलत है तो कुत्ते डरकर कैसे भाग रहे हैं. तमाम कमेंट्स को जानने से पहले आप पहले इस वीडियो को देखिए और तय कीजिए कि इसकी सच्चाई क्या है?
देखें वायरल वीडियो
If this video is REAL , this would be the most awaited video by UFO
— UFO-Hunter (@IHuntUFOs) April 12, 2023
enthusiasts .👽👽🛸🛸🛸
I have no words 🤐🤐 someone enlighten me please #ufotwitter #uaptwitter #UFOs #UAPs #UFOSightings #UAPSighting #UFO#disclosure #ufotwitterweek #Aliens pic.twitter.com/nTUWnj72N1
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो कुत्ते दौड़कर आ रहे हैं. तभी आसमान में देखा जा सकता है कि एक यान नज़र आ रहा है. यह तश्तरीनुमा है. इस यान को देखने के बाद लोग बहुत ही डरे हुए हैं. इस वीडियो को 12 लाख देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
यह फेक वीडियो है
I think it looks really good if it's fake. Up until the end, before it take off, too much motion blur occurs before it moves and the smoke after looks a bit fake ish. Plus they didn't follow it after it leaves?? pic.twitter.com/3R1SZURr0e
— Eddie Felan (@mrefelan) April 12, 2023
कुत्ते कभी गलत नहीं होते हैं
I think the dog would be barking up a storm if it was a real ship; animals always know...💙
— Rhonda SkyByrd (@RhondaR99659800) April 12, 2023
अच्छी एडिटिंग की है
Yeah it seems like a pretty good edit, but some effects give it away.
— LadaPLM (@Lada_PLM) April 12, 2023
वैसे तो आपने इस वीडियो को भी देख लिया होगा और कई लोगों के कमेंट्स को भी देखा होगा. आपको क्या लगता है. इस वीडियो की सच्चाई क्यो हो सकती है, कमेंट करके हमें बताएं.
इस वीडियो को भी देखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं