विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2019

आकाश अंबानी की शादी में मां नीता ने किया ऐसा डांस, मुकेश अंबानी खुद पहुंचे स्टेज पर, देखें VIDEO

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) ने कृष्ण भजन 'अच्छ्यूतम केशवम' (ACHYUTAM KESHAVAM) पर डांस परफॉर्मेंस दी. परफॉर्मेंस को देख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भी खड़े होकर तालियां बजाने लगे.

आकाश अंबानी की शादी में मां नीता ने किया ऐसा डांस, मुकेश अंबानी खुद पहुंचे स्टेज पर, देखें VIDEO
Akash Ambani post wedding celebration: नीता अंबानी (Nita Ambani) ने कृष्ण भजन 'अच्छ्यूतम केशवम' पर दी परफॉर्मेंस

आकाश अंबानी (Akash Ambani) की शादी के बाद मुंबई में शानदार पार्टी हुई. जहां मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) ने कृष्ण भजन 'अच्छ्यूतम केशवम' (ACHYUTAM KESHAVAM) पर डांस परफॉर्मेंस दी. नीता अंबानी (Nita Ambani) जिस वक्त परफॉर्मेंस दे रही थीं तो बैकग्राउंड डांसर भी उनके साथ शानदार परफॉर्मेंस दे रही थीं. स्टेज के पास फाउनटेन और लाइट्स परफॉर्मेंस की शोभा बढ़ा रहे थे. नीता अंबानी (Nita Ambani) गुलाबी रंग के आउटफिट में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी. नीता अंबानी (Nita Ambani) के परफॉर्मेंस को देख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भी खड़े होकर तालियां बजाने लगे. वो स्टेज पर नीता अंबानी (Nita Ambani) को लेने पहुंचे थे. 

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी का सबसे धमाकेदार Video, नजरें नहीं हटा पा रहे हैं लोग...

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी हीरा कारोबारी रसल मेहता की बेटी श्लोका मेहता (Shloka Mehta) से हुई. रविवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में वेडिंग सेरेमनी हुई. जहां गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, रतन टाटा और कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे. 

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में मचा धमाल, मां नीता अंबानी ने यूं उतारी नजर- देखें Photos

देखें VIDEO:

 

 

शादी के बाद अंबानी परिवार ने मुंबई के जियो वर्ल्ड कॉम्पलेक्स में पोस्ट वेडिंग पार्टी रखी थी. जहां बॉलीवुड स्टार्स अमिताभ बच्चन, रेखा, अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल खन्ना, जूही चावला, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजली और अनु मलिक अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. अमेरिकन पॉप रोक बैंड मरून 5 ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी. 

मुकेश अंबानी ने 50 हजार पुलिस वालों को भेजे मिठाई के डिब्बे, पुलिसकर्मी बोला- मीठे के साथ थी ये चीज

अंबानी परिवार ने प्री-वेडिंग बैश स्विट्सजरलैंड के सेंट मॉरिस में तीन दिन की पार्टी रखी थी. जहां कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे. जहां कोल्ड प्ले और चेनस्मोकर्स ने परफॉर्म किया था. बता दें, पिछले साल दिसंबर में बेटी ईशा अंबानी की शादी हुई थी. जिसके तीन महीने के बाद बड़े भाई आकाश अंबानी की शादी हुई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com