विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2024

भरतनाट्यम और कथक डांस से बताए Flight Safety Rules, एयर इंडिया का Video जमकर हो रहा वायरल

अब एयर इंडिया का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इसमें एयर होस्टेस नहीं बल्कि क्लासिकल डांसर ये काम करती दिख रही हैं.

भरतनाट्यम और कथक डांस से बताए Flight Safety Rules, एयर इंडिया का Video जमकर हो रहा वायरल
फ्लाइट सेफ्टी रूल्स बताने के लिए लिया क्लासिकल डांस

फ्लाइट में जब भी आप सफर करते हैं तो टेकऑफ से पहले आपको कुछ सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताया जाता है, एयर होस्टेस आपको इशारों में बताती हैं कि कैसे आपको इमरजेंसी में ऑक्सीजन मास्क लगाना होता है और सीट बेल्ट बांधनी होती है. अब एयर इंडिया (Air India) का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इसमें एयर होस्टेस नहीं बल्कि क्लासिकल डांसर ये काम करती दिख रही हैं. एयर इंडिया के इस इन फ्लाइट सिक्योरिटी वीडियो (Air India new inflight safety video) का टाइटल सेफ्टी मुद्रा (Safety Mudra) रखा गया है.

क्लासिकल डांस के साथ सेफ्टी रूल्स
एयर इंडिया के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एयर होस्टेस जैसे ही यात्रियों का वेलकम करती है, एक बच्ची के सामने वीडियो प्ले हो जाता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ डांसर मंदिरों के आगे नृत्य कर रही हैं. भारत में जितने भी तरह के क्लासिकल डांस फॉर्म होते हैं, उनमें फ्लाइट सेफ्टी का तरीका बताया जा रहा है. यानी इस क्लासिकल डांस के साथ लोगों को बताया जा रहा है कि कैसे वो सीट बेल्ट बांधे और कैसे ऑक्सीजन मास्क नीचे करें.

देखें Video:

भरतनाट्यम से लेकर कथकली तक
एयर इंडिया के इस सेफ्टी मुद्रा वीडियो में भरतनाट्यम, कथकली, घूमर, बिहू मोहिनीअट्टम, ओडिसी, कथक और गिद्दा के जरिए लोगों को फ्लाइट सेफ्टी नियम बताए गए हैं. सामने महिलाएं नृत्य कर रही हैं और पीछे एक वॉयस-ओवर प्ले हो रहा है, जो यात्रियों के लिए सुरक्षा निर्देश बताता है.

एयर इंडिया ने शेयर किया वीडियो
दरअसल एयर इंडिया ने 23 फरवरी को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, इसमें एक वीडियो भी अटैच था. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "सदियों से, भारतीय शास्त्रीय नृत्य और लोक-कला रूपों ने कहानी कहने और निर्देश देने के माध्यम के रूप में काम किया है. आज, वे एक और कहानी बताते हैं, वो है उड़ान के दौरान सुरक्षा की... पेश है एयर इंडिया की नई सेफ्टी फिल्म, जो भारत की समृद्ध और विविध नृत्य परंपराओं से प्रेरित है."

लोगों को पसंद आई पहल
एयर इंडिया के इस अनोखे प्रयोग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. पोस्ट किए जाने के बाद वीडियो को 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, यानी लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. लोग एयरलाइन कंपनी की ऐसी पहल की खूब तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि फ्लाइट में बोरिंग रूटीन के बजाय ये खूबसूरत तरीका काफी शानदार है. वहीं एक दूसरे यूजर ने एयर इंडिया को लिखा कि आपने हमारा दिल जीत लिया. एयरलाइन ने इस वीडियो को लेकर एक बयान में बताया कि इस वीडियो को गीतकार प्रसून जोशी, सिंगर शंकर महादेवन और डायरेक्टर भरतबाला के सहयोग से तैयार किया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
1 साल के बच्चे ने खिलौना समझकर 3 फीट लंबे सांप को मुंह में चबा डाला, लोग बोले- स्नेक नहीं स्नैक्स समझा
भरतनाट्यम और कथक डांस से बताए Flight Safety Rules, एयर इंडिया का Video जमकर हो रहा वायरल
आसमान में लहराया तिरंगा...फाइटर जेट्स ने इस तरह दी सलामी, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Next Article
आसमान में लहराया तिरंगा...फाइटर जेट्स ने इस तरह दी सलामी, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;